बिहार में स्थानांतरण के लिए शिक्षक कल से फिर कर सकते हैं आवेदन
पूर्व में मिले 41 हजार आवेदनों में से 24 हजार से अधिक का हो चुका है स्थानांतरण
पटना (voice4bihar news)। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अब तक बड़ी संख्या में शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी कर लेने और शेष बचे शिक्षकों का भी स्थानांतरण शीघ्र कर दिए जाने का दावा किया।
सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शिक्षा मंत्री ने बताया कि 05 सितंबर से 13 सितंबर तक ई-शिक्षा कोष पर आवेदन करने वाले 41689 शिक्षकों में से करीब 24,600 का उनके मनपसंद जिलों में स्थानांतरण कर दिया गया है।
अंतर जिला स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों से 05 सितंबर से 13 सितंबर के बीच शिक्षा विभाग ने आवेदन मांगा था। इसमें शिक्षकों को तीन मनपसंद जिलों का विकल्प भरना था। शिक्षा मंत्री की मानें तो विभाग ने 61 दिव्यांग, 10 हजार महिला शिक्षकों और 14700 पुरुष शिक्षकों सहित कुल करीब 24,600 शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है।
उन्होंने कहा कि स्थानांतरण से अब तक वंचित करीब 17 हजार शिक्षकों से एक बार फिर विकल्प मांगने का विभाग ने फैसला किया है। शिक्षकों से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर 23 से 28 सितंबर तक आवेदन करने को कहा गया है। पूर्व में आवेदन करने वाले शिक्षक इस बार भी तीन जिलों का विकल्प भरेंगे लेकिन उन जिलों का नाम नहीं भरना है जिसे उन्होंने पूर्व के आवेदन में भरा था। यानी इस बार विकल्प के रूप में तीन नए जिलों का चुनाव करना होगा।
विज्ञापन
साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला के अंदर स्थानांतरण की प्रकिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। बहुत आवश्यक होने पर इस कमेटी की अनुशंसा पर मुख्यालय स्तर पर गठित कमेटी अंतर जिला स्थानांतरण के मुद्दे पर विचार करेगी।
संवाददाता सम्मेलन में मंत्री ने यह जानकारी भी दी कि TRE-4 के माध्यम से 26 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की जायेगी। इसके रोस्टर क्लियरेंस का काम एक-दो जिलों में बाकी है। सभी जगह से रोस्टर क्लियरेंस होने के बाद शीघ्र ही BPSC को बहाली से जुड़ी अधियाचना भेज दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट और छात्रों की संख्या के आधार पर नयी बहाली की जाती है। उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के बाद जब TRE-5 की बहाली प्रक्रिया होगी तो उसमें इससे ज्यादा संख्या में रिक्ति आएगी। इस संबंध छात्रों के जारी धरना प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम प्रजातांत्रिक देश में रहते हैं। प्रजातंत्र में हर किसी को अपनी मांग रखने का अधिकार है।
STET-2025 के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि 19 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदन भरे जा रहे हैं। परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। वहीं रिजल्ट का प्रकाशन 16 नवंबर को किया जाएगा।
Comments are closed.