Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

बुद्धिस्ट राजनैतिक दल के रूप में राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम सेना!

भदंत ज्ञानवंश थेरो को बनाया गया भीम सेना गयाजी का जिलाध्यक्ष

0 68

- Sponsored -

- sponsored -

राष्ट्रीय प्रवक्ता भदंत हर्षबोधि महाथेरो ने BTMC की कार्यशैली पर उठाये सवाल

बोधगया मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध को हटाने की वकालत की

बोधगया (Voice4bihar News)। भीमसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता भदंत हर्षबोधि महाथेरो ने आगामी चुनाव में बुद्धिस्ट राजनैतिक दल के रूप में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह सबको चौका दिया है। इस दौरान उन्होंने BTMC (बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति) की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए सरकार के समक्ष बौद्ध भिक्षुओं के कल्याण से संबंधित कई मांगें रखी हैं।

भीम सेना का उद्देश्य प्रबुद्ध भारत का निर्माण करना

विज्ञापन

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया है कि भदंत ज्ञानवंश थेरो को भीमसेना गयाजी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भीम सेना का उद्देश्य प्रबुद्ध भारत का निर्माण करना तथा भिक्षु संघ को संगठित करना है। उन्होंने बोधगया के महाबोधि मंदिर के संचालन में हो रहे अनियमितता पर गहरी आपत्ति जताई है और कहा कि बीटी एक्ट 1949 द्वारा गठित बीटीएमसी का मतलब बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति आज बौद्ध धर्म के आचरण के विरुद्ध कार्य करती है।

बोधगया मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर लगी रोक को हटाना जाना चाहिये

श्री महाथेरो ने यह भी आरोप लगाया कि यहां श्रद्धालुओं से प्राप्त दान राशि का न तो भिक्षुओं के कल्याण, आवासन सहित जन कल्याण पर कोई कार्य नहीं BTMC करती है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन मंदिर में ले जाने पर रोक हटाया जाना चाहिए। हम इसका लगातार विरोध कर रहे है। उन्होंने बीटी एक्ट और नव गठित सलाहकार समिति का भी विरोध किया है। लगातार कुछ ही व्यक्तियों को सदस्य नहीं बनाना चाहिए।

बौद्ध भिक्षुओं के कल्याण के लिए काम करे सरकार

उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक भिक्षुओं के निवास के लिए 3 लाख आर्थिक सहायता, धम्म के प्रचार हेतु रेल सेवा और राज्य के बस किराए में 50 फीसद छूट, आरक्षण का कोटा निर्धारण, अन्य धर्म के पुजारियों की तरह बौद्ध धर्म के पुजारियों को मासिक मानदेय, महाबोधि मंदिर के दान में मिले विदेशी मुद्रा गबन की जांच हो, सरकारी एवं निजी अस्पताल में निः शुल्क इलाज की सुविधा हो। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव में भीम सेना बुद्धिस्ट राजनैतिक दल के रूप में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply