महिला सीओ से मारपीट मामले में नया मोड़, “मोरल पुलिसिंग” का मामला निकला
भीड़ ने घेरा तो सीओ कौशल कुमार बोले- मैं प्रशासन हूं, कहिये तो आईडी दिखा दूं
रोहतास जिले में तैनात हैं महिला सीओ, तो सारण के रिविलगंज के सीओ हैं उनके मित्र कौशल कुमार
सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके पहाड़ पर झाड़ियों के पास बैठे थे दोनों, स्थानीय लड़कों ने घेरा
सासाराम (Voice4bihar News)। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के समीप कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में एक महिला अंचलाधिकारी व उनके पुरूष मित्र के साथ हुई मारपीट के मामले में अब मोड़ आ गया है। यह मारपीट के साथ “मोरल पुलिसिंग” का मामला प्रतीत होता है। रोहतास जिले के एक अंचल में तैनात महिला सीओ की ओर से दरिगांव थाने में दर्ज शिकायत के विपरीत स्थानीय लोगों ने घटना से संबंधित कुछ वीडियो वायरल किये हैं, जो अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं। पहाड़ की तलहटी में जंगली झाड़ियों के बीच एकांत में बैठे महिला व पुरुष को स्थानीय युवकों ने घेर कर बदसलूकी की। उनका आरोप था कि दोनों एकांत में रंगरेलियां मनाने आये थे।
स्थानीय लड़कों ने महिला व पुरुष सीओ को घेरकर की बदसलूकी
वायरल वीडियो से पता चलता है कि कैमूर पहाड़ी में स्थित गीताघाट आश्रम व वाटरफॉल जाने के रास्ते में सड़क किनारे स्कॉर्पियो खड़ी कर एक महिला व पुरुष झाड़ियों के बीच बैठे थे। इसी बीच स्थानीय लड़कों ने उन्हें डंडे लेकर घेर लिया। महिला सीओ के साथ उनके मित्र कौशल कुमार थे, जो सारण जिले के रिविलगंज के अंचलाधिकारी बताये जाते हैं। लोगों से घिरता देखे दोनों वहां से निकलने की कोशिश करते हैं, लेकिन स्थानीय युवकों ने उन्हें घेर लिया और वीडियो बनाते हुए सवाल पूछना जारी रखा।
वीडियो बनाने पर सीओ ने प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी
सीओ कौशल कुमार कहते हैं कि मैं प्रशासन हूं। कहिये तो अपना आईडी दिखा दूं। इस पर युवक पूछते हैं कि सड़क किनारे गाड़ी लगाकर इधर क्या करने आये हैं? इस पर कौशल कुमार खीझते हुए कहते हैं कि आपलोग यह क्या कर रहे हैं? इस बीच वहां से फिर निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन भीड़ ने उन्हें फिर रोक लिया और उनकी गाड़ी तक पीछा करते हुए गए। वहां गाड़ी का वीडियो बनाया तो कौशल कुमार उन्हें ऐसा करने पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी देते हैं।
विज्ञापन

वीडियो बना रहे लड़के ने कहा- वीडियो बनाना हमारा अधिकार
सीओ कौशल कुमार बार-बार करते रहे कि यहां वे घूमने आये थे, इसमें क्या दिक्कत है। वे भीड़ के बीच से खुद को निकालने की कोशिश करते हुए कहते हैं कि हम यहां घूमने आये हैं और आप इसका वीडियो नहीं बना सकते। वहीं लड़के यह मामने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि वीडियो बनाना हमारा अधिकार है। इस बीच अपनी स्कॉर्पियो में सवार होकर दोनों जाने लगते हैं, लेकिन रास्ते में बाइक गिराकर रास्ता रोक दिया। काफी देर बाद भीड़ में शामिल लड़कों ने उन्हें जाने दिया, लेकिन कौशल का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया। वे उसे थाने पर पहुंचाने की बात करते दिख रहे हैं।
महिला सीओ से बदसलूकी व मारपीट, सरकारी गाड़ी में रखा सामान लूटा
अंचलाधिकारी ने दरिगांव थाने में दर्ज कराई है मारपीट व बदसलूकी की एफआईआर
दूसरी ओर महिला सीओ ने दरिगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए स्थानीय लड़कों के खिलाफ मारपीट व बदसलूकी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला सीओ ने यह भी आरोप लगाया है कि नामजद आरोपियों ने मारपीट के बाद गाड़ी में रखा सामान लूट लिया और गाड़ी को सड़क किनारे गड्ढे में धकेल दिया। सीओ ने इस घटना में शामिल आरोपियों का वीडियो भी शूट करने की बात एफआईआर में कही है। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर में नामजद पवन कुमार, उम्र पिता पूर्णवासी बिंद, शुभम उर्फ संदीप कुमार, पिता रामदेव बिंद तथा जैकी उर्फ जैकी कुमार गुप्ता, पिता देवानंद साह (तीनों ग्राम करसेरूआ, थाना-दरिगांव जिला रोहतास) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने कहा है कि घटना किन परिस्थितियों में हुई इसके लिए अंचलाधिकारी के ऑन ड्यूटी रिकार्ड सहित कई पहलुओं पर जांच की जाएगी।