Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

Asia cup cricket : पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराकर भारत पहुंचा फाइनल में

भारत का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और बांगलादेश के बीच कल खेले जाने वाले सुपर फोर मैच की विजेता टीम से होगा

100

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar news)। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने लगातार दूसरी बार पाकिस्तान को शिकस्त दी। टी-20 के इस मुकाबले में जीत के लिए मिले 172 रन के लक्ष्य को सात गेंद शेष रहते भारतीय टीम ने पूरा कर लिया। इस जीत के साथ भारत टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर गया। भारत का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और बांगलादेश के बीच कल खेले जाने वाले सुपर फोर मैच की विजेता टीम से होगा।

प्लेयर ऑफ द मैच घोषित भरतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शाहीन अफरीदी की पारी की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। भारत का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में 10वें ओवर में गिरा। फाहीम अशरफ की गेंद पर बोल्ड होने के पहले शुभमन ने 28 गेंदों में 08 चौकों की सहायता से 47 रन बनाए।

शुभमन गिल के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा का साथ देने आए कप्तान सूर्य कुमार यादव तीसरी गेंद पर बिना खाता खोले पैवलिएन लौट गये। ये वह मौका था जब भारतीय टीम चिंता में डूब गयी और भारतीय दर्शक निराश होने लगे। हालांकि अभिषेक शर्मा ने अपना स्वाभाविक खेल जारी रखा लेकिन तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 18 जोड़ने के बाद वे भी पैवेलियन की ओर चल दिए।

123 रन के कुल योग पर 13वें ओवर में अबरार अहमद की गेंद पर हैरिस रऊफ को कैच देने के पहले अभिषेक शर्मा ने पांच छक्कों और छह चौकों की सहायता से महज 39 गेंदों में 74 रन बनाये। तीसरे विकेट के रूप में अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद भारत को जीत के लिए 46 गेंदों में 49 रन बनाने थे।

अब तिलक वर्मा का साथ देने संजू सैमसन मैदान में थे। हालांकि संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर सके और 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर हैरिस रऊफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। संजू सैमसन ने 13 रन बनाने के लिए 17 गेंदें खर्च की। भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 148 रन हो गया। अब भारत के पास 24 रन बनाने के लिए महज 20 गेंदें बची थीं।

हालांकि पांचवें विकेट की तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने अगली 13 गेंदों में बिना आउट हुए जीत के लक्ष्य को पार कर लिया। 18.5 ओवर में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर एशिया कप का सुपर फोर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।

विज्ञापन

इससे पहले टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान का पहला विकेट फख्तर जमां के रूप में तीसरे ओवर में 21 रन के स्कोर पर गिरा। फख्तर जमां को हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। जमां ने तीन चौकों की सहायता से 09 गेंद में 15 रन बनाए।

इसके बाद पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान का साथ देने सायम अयूब पिच पर उतरे। दूसरे विकेट की साझेदारी में साहिबजादा फरहान और सायम अयूब ने 71 रन जोड़े। पाकिस्तान का स्कोर जब 93 पर पहुंचा तब 11वें ओवर में शिवम दूबे ने सायम अयूब को अभिषेक शर्मा के हाथों लपकवाया। सायम अयूब ने 21 रन की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।

इसके बाद साहिबजादा फरहान का साथ देने हुसैनन तलत मैदान में उतरे। हुसैन तलत ने 11 गेंद में 10 रन बनाए। हुसैन तलत को कुलदीप यादव ने वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच आउट कराया। तब पाकिस्तान का स्कोर 14वें ओवर में 110 रन था।

हुसैन तलत के आउट होने के बाद साहिबजादा फरहान का साथ देने मो. नवाज मैदान में उतरे। 115 के कुल स्कोर पर साहिबजादा फरहान 03 छक्कों और 05 चाैकों की मदद से 58 रन बनाकर दूबे के हाथों आउट हो गए। मो. नवाज एक छक्का और एक चौका की मदद से 19 गेंदों में 21 रन बनाकर रन चुराने के चक्कर में आउट हो गए। मो. नवाज 19वें ओवर में पाकिस्तान के कुल 149 रन के स्कोर पर आउट हुए।

इसके बाद अगली 09 गेंदों पर 22 रन बनाकर पाकिस्तान ने कुल 171 रन बनाने का भारत काे लक्ष्य दिया जिसे उसने 19वें ओवर में ही पूरा कर लिया। पाकिस्तानी कप्तान आगा सलमान और फहीन अशरफ क्रमश: 20 और 17 रन बनाकर नाबाद रहे। अशरफ ने दो छक्के और एक चौका लगाया।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का सिलसिला रविवार को भी जारी रखा। इसके पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस के पहले या बाद में भी पाकिस्तानी कप्तान आगा सलमान से हाथ नहीं मिलाया था। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान अर्द्धशतक पूरा होने पर साहिबजादा फरहान ने अपनी बैट से बंदूक चलाने का इशारा किया जिसकी चारों ओर आलोचना हो रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.