Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

पानी से भरे अंडरपास में डूबा मरीज ले कर जा रहा एंबुलेंस, चालक ने तैरकर बचाई जान

रेलवे के अंडरपास में भरा था 7-8 फीट तक पानी, जल्दबाजी में अंडरपास में घुस गया एंबुलेंस

0 117

- Sponsored -

- sponsored -

उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सरकारी एंबुलेंस में मरीज लेकर जा रहा था चालक

गोपालगंज (Voice4bihar News)। हथिया नक्षत्र में बंगाल की खाड़ी से चले चक्रवाती तूफान के कारण पूरे बिहार में जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है। इस बीच गोपालगंज के उचकागांव में शनिवार की सुबह पानी भरे अंडरपास में सरकारी अस्पताल का एक एम्बुलेंस पूरी तरीके से डूब गया। हालांकि एंबुलेंस के ड्राइवर ने खुद तत्परता दिखाते हुए तैरकर स्वयं एवं मरीज की जान बचाई। इसे देखने के लिए आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

जिस अंडरपास में डूबा एंबुलेंस वहां सड़कों पर बह रहा पानी

बताया जा रहा है कि रेलवे ने हथुआ- भटनी रेलखंड पर प्रखंड के अमठा भुवन में थावे से लाइन बाजार जाने वाले मुख्य पथ पर रेलवे लाइन के नीचे से गुजरने के लिए अंडरपास बनाया गया है। बंगाल की खाड़ी से चले चक्रवाती तूफान के कारण हथिया नक्षत्र में शुक्रवार की दोपहर से पूरी रात हुई बारिश से क्षेत्र के चंवर पूरी तरीके से भर गए। कई जगह सड़कों के ऊपर से बारिश का पानी बहने लगा।

रेलवे लाइन पर कोई ओवरब्रिज नहीं होने से रहती है परेशानी

थावे-लाइन बाजार मुख्य पथ पर अमठा भुवन रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिम चंवर से जल निकासी के लिए सरकार की लापरवाही के कारण थावे-लाइन बाजार मुख्य पथ, अमठा खेम से सिसवनिया मोड जाने वाले पथ और अमठा भुवन रेलवे क्रॉसिंग से लाइन बाजार हॉल्ट की ओर जाने वाले रेल लाइन पर कोई पुल का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे प्रतिवर्ष इस चंवर में बारिश के मौसम में बारिश का पानी भर जाता है।

विज्ञापन

एंबुलेंस डूबने के साथ ही बंद हो गया इंजन

शनिवार के दिन सरकार की यह कुव्यवस्था देखने को भी मिला, जब इस चंवर में भरा बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर अमठा भुवन अंडरपास में घुसकर पूरी तरह से भर गया। इससे अंजान शनिवार की सुबह उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सरकारी एंबुलेंस में मरीज लेकर जा रहा चालक अंडरपास में भरे पानी में एंबुलेंस लेकर घुस गया। अंडरपास में करीब 7-8 फीट तक पानी होने के कारण एंबुलेंस पूरी तरीके से डूब गया और इंजन बंद हो गया।

चालक की तत्परता से बची मरीज व परिजन की जान

हालात की नजाकत को भांपते हुए एंबुलेंस चालक ने किसी तरह खुद बाहर निकला एवं गाड़ी में बैठे मरीज व स्वजन को तैर कर बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। सभी को इलाज के लिए पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में भर्ती कराया गया। जहां उन लोगों का इलाज हुआ।

एंबुलेंस में रस्सी बांधकर जेसीबी से खींचा गया 

शनिवार की दोपहर अंडरपास के अंदर पानी में डूबे एंबुलेंस को काफी मशक्कत के बाद रस्सी बांधकर जेसीबी से खींचकर बाहर निकाला गया। इस दौरान भीड़ में खड़े लोग एंबुलेंस के चालक के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। अमठा भुवन अंडरपास में चंवर का पानी ओवरफ्लो होकर भर जाने से शनिवार के दिन पूरी तरीके से रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ आवागमन पूरी तरीके से बाधित रहा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply