Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

आईएएस दिनेश राय की राह चले ACS एस सिद्धार्थ, नौकरशाही से VRS के बाद लड़ेंगे चुनाव!

मीडिया में चल रही खबरों की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं, नवादा या गया से चुनाव लड़ने की अटकलें

0 56

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (Voice4bihar News)। मंगलवार को सोशल मीडिया पर दिन की शुरुआत वरिष्ठ नौकरशाह अपर मुख्य शिक्षा सचिव (ACS) डॉक्टर एस सिद्धार्थ के इस्तीफे की चर्चा से शुरू हुई। अटकलें लगने लगी कि ACS एस सिद्धार्थ भी आईएएस दिनेश राय की राह पर चल चुके हैं। यानि नौकरशाही से VRS लेकर राजनीतिक पारी खेलेंगे। मंगलवार की सुबह से ही सोशल मीडिया सहित मेन स्ट्रीम के भी कई मीडिया चैनल इस चर्चा से भरे पड़े थे कि डॉक्टर सिद्धार्थ ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है।

नौकरशाही से VRS के बाद विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें!

चर्चा यहां तक हो रही है कि उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया है और अब राज्य के कई नौकरशाहों की तरह आगे राजनीतिक पार्टी खेलेंगे। राज्य में कई नौकरशाह पहले से विभिन्न राजनीतिक दलों के संगठन व सरकार में सक्रिय हैं। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे अपनी अलग पार्टी बनाकर संगठन तैयार कर रहे हैं, वहीं आईएएस दिनेश कुमार राय का VRS मंजूर हो गया है और रोहतास जिले के करगहर से उनकी दावेदारी को लेकर अटकलें लग रही है।

नवादा या गया जिले की किसी सीट पर कर सकते हैं दावेदारी

ऐसे में माना जा रहा है कि ACS एस सिद्धार्थ भी नवादा अथवा गया के किसी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से इस साल होने वाले चुनाव में जदयू की तरफ से उम्मीदवार होंगे। हालांकि अब तक डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने खुद या राज्य सरकार की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। नवादा की रजौली सीट पर उनकी दावेदारी की सबसे अधिक उम्मीद है। यह सीट अभी एनडीए गठबंधन में भाजपा के कोटे में है और यहां भाजपा का सीटिंग एमएलए है।

विज्ञापन

रोहतास के करगहर से चुनाव लड़ सकते हैं दिनेश कुमार राय

अपर मुख्य शिक्षा सचिव के तौर पर कार्यरत हैं सिद्धार्थ

डॉक्टर सिद्धार्थ बिहार के कैबिनेट सचिव के अलावा अपर मुख्य शिक्षा सचिव भी हैं। उनकी चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि उन्होंने शिक्षा विभाग में कई रिफॉर्म्स करने की कोशिश की है। शिक्षा विभाग में पिछले करीब 20 सालों से एक ही जगह तैनात शिक्षकों के तबादले का उन्होंने बीरा उठाया। जून माह से लेकर अब तक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक के शिक्षकों के तबादले की कई सूची जारी की।

ACS एस सिद्धार्थ के पद छोड़ने की अटकलों से शिक्षकों में मायूसी

हालांकि सभी ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों का तबादला नहीं हो सका है, जिसके चलते कई शिक्षकों में मायूसी भी है। शिक्षकों के वेतन को लेकर भी उन्होंने अहम निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक, राज्य के सभी प्रकार के शिक्षकों का वेतन महीने के पहले हफ्ते में ही भुगतान कर दिया जाता है। सिद्धार्थ ने निर्देश दिया है कि जब तक शिक्षक का वेतन भुगतान नहीं होगा तब तक पदाधिकारी अपना वेतन नहीं लेंगे। इसके अलावा भी उन्होंने स्कूली शिक्षा में सुधार के कई उपाय किए हैं जिसके कारण शिक्षकों में काफी लोकप्रिय हुए हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply