Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में लावारिस खड़ी थी बंगाल नंबर की कार, तलाशी पर निकला गांजे का भंडार

सफेद बोरी के अंदर पैक कर रखा गया 20 किलोग्राम गांजा पुलिस ने किया बरामद

0 30

- sponsored -

- Sponsored -

कब्रिस्तान के पास लावारिस हाल में खड़ी कार के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जोगबनी (Voice4bihar News)। नेपाल भारत सीमा क्षेत्र में लावारिस अवस्था में खड़ी एक बंगाल नंबर के कार से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के मिली जानकारी के अनुसार नेपाल भारत सीमा क्षेत्र के हरिनगर वार्ड संख्या 6 में कब्रिस्तान के बगल में लावारिस अवस्था में एक कार खड़ी रहने की सूचना मिली थी।

विज्ञापन

पश्चिम बंगाल में रजिस्टर्ड है सफेद रंग की हुंडई कार

सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा जांच के दौरान गाड़ी संख्या-WB 02 AL0175 नंबर की सफेद रंग को कार की तलाशी ली गयी। पुलिस टीम के द्वारा जांच के दौरान डिक्की में रखा हुआ 20 किलो गांजा बरामद हुआ है। गांजा को डिक्की में सफेद बोरी के अंदर पैक कर रखे जाने की बात पुलिस ने कही है।

गाड़ी से कितना गांजा लाया गया, इसका पता लगा रही पुलिस

गाड़ी यहां कब से खड़ी थी और कौन इसे यहां लाया था, इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है। माना जा रहा है कि इसमें भारी मात्रा में गांजा लाया गया था। गाड़ी से गांजे की कितनी खेप लाई गई थी, इन सभी बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। वही गाड़ी को जब्त कर इलाका पुलिस कार्यालय देवानगंज में रख कर आगे का अनुसंधान किए जाने की बात पुलिस ने कही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply