सासाराम में दिनदहाड़े चली गोली, प्रेमिका पर गोली चलाने के बाद युवक ने की आत्महत्या
युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम, बगल में रखी थी देशी पिस्तौल
पंकज प्रताप मौर्य के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट
सासाराम (Voice4bihar news)। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के माइको इलाके के आरव बैंक्वेट हाॅल में दिनदहाड़े एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी है। आशंका है कि अपनी कथित प्रेमिका पर गोली चलाने के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। मृतक के बेड पर एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है। युवक की पहचान विश्रामपुर निवासी पारसनाथ नट के पुत्र जैकी उर्फ लड्डू नटराज के रूप में की गयी है जो सासाराम के बौलिया रोड में रहता था।
गोली लगने से घायल युवती को डॉक्टरों ने किया वाराणसी रेफर
विज्ञापन
दूसरी ओर, गोली लगने से जख्मी लडकी दलेलगंज निवासी उमेश शर्म की पुत्री काजल कुमारी बतायी जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है। मृतक युवक और जख्मी युवती को गोली कैसे लगी, यह जांच करने में पुलिस जुटी हुयी है।मौका ए वारदात पर सदर डीएसपी दिलीप कुमार सहित नगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंच चुके हैं।
तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही फॉरेंसिक टीम
पुलिस कप्तान रौशन कुमार के अनुसार फारेंसिक टीम के तकनिकी साक्ष्य के आधार पर जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त बल की तैनाती सड़क से बैंक्वेट हॉल तक की गयी है। रोहतास एसपी रौशन कुमार के मुताबिक मृतक ने काजल पर गोली चलाने के बाद स्वयं को गोली मार ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।