बक्सर के मजदूर के खाते में अचानक आए 600 करोड़ रुपए, ग्राहक व बैंक वाले भी हुए हैरान
मजदूर ने 10 हजार रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन बैंक संचालक ने किया मना
बैंक ने खाते को किया फ्रीज, पुलिस व बैंक के अधिकारियों ने शुरू की मामले की तफ्तीश
बक्सर (Voice4bihar News)। बिहार के बक्सर जिले में एक गरीब मजदूर के बैंक खाते में अचानक लगभग 600 करोड़ रुपए जमा होने से होश उड़ गये। जिस खाते में पहले से 500 रुपये भी नहीं थे, वहां इतनी बड़ी रकम देख मजदूर हैरत में रह गए। मामला तब उजागर हुआ जब तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर निवासी जितेंद्र साह रविवार को सीएसपी केंद्र पर बैलेंस चेक कराने पहुंचे।
खाते में बैंक बैलेंस छह अरब से अधिक दिख रहा
विज्ञापन
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने जांच की तो पाया कि जितेंद्र साह के खाते में पहले 478.20 रुपए थे, लेकिन अब बैलेंस 6,00,00,00,478.20 रुपए दिखा रहा था। इतनी बड़ी राशि देख जितेंद्र और सीएसपी संचालक दोनों हैरान रह गए। जितेंद्र ने 10 हजार रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन संचालक ने मना कर दिया और तुरंत बैंक अधिकारियों को जानकारी दी।
साइबर थाने को दी गयी मामले की सूचना
बैंक ने सुरक्षा कारणों से खाते को फ्रीज कर दिया। थाना प्रभारी पूजा कुमारी के अनुसार, मामले की सूचना साइबर थाना को दे दी गई है। प्राथमिक जांच में तकनीकी त्रुटि, सिस्टम फेल्योर या साइबर गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल बैंक और पुलिस दोनों स्तर पर जांच जारी है। घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
