Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

50 किलो चांदी के साथ एक भारतीय नागरिक नेपाल में हुआ गिरफ्तार

नेपाल शस्त्र पुलिस बल के इंटलीजेंस यूनिट की कार्रवाई में पकड़ा गया धंधेबाज

0 107

- sponsored -

- Sponsored -

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Voice4bihar news. दुनिया भर में सोना और चांदी की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के बीच इन धातुओं के तस्कर भी सक्रिय हो रहे हैं। गुरुवार को 50 किलो चांदी के साथ एक भारतीय नागरिक को नेपाल शस्त्र पुलिस बल ने गिरफ्तार किया गया है। वह भारत से अवैध रूप से चांदी ले जाकर आभूषण बनाने का काम करता था।

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला है तस्कर

नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के डीएसपी शैलेन्द्र थापा के अनुसार ललितपुर में यह कार्रवाई की गई है। डीएसपी थापा के अनुसार भारत से अवैध रूप से चांदी ला कर जेवर बनाने का कार्य गिरफ्तार अभिषेक शेख करता था । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पूर्वी चम्पारण के घोरसहन निवासी 31वर्षीय अभिषेक शेख के रूप में होने की बात कही गई है।

विज्ञापन

भारत से अवैध रूप से चांदी ले जाता था नेपाल

सशस्त्र पुलिस बल के सहप्रवक्ता तथा डीएसपी शैलेन्द्र थापा के अनुसार शेख के द्वारा भारत से अवैध रुप में चांदी नेपाल लाकर विभिन्न प्रकार के जेवरात बना कर बेचता था, जिसकी सूचना सशस्त्र पुलिस बल नेपाल के इन्टेलिजेन्स ब्यूरो के विशेष शाखा को मिली थी। इसी सूचना के आधार में सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नं. 21 दक्षिणकाली गण ललितपुर ने गिरफ्तार किया है।

12 लाख रुपए कैश भी बरामद

इसके साथ से 50 किलो 74 ग्राम चांदी के जेवर के अलावा 12 लाख 91 हजार 90 नेपाली रुपए, एक हजार 270 भारतीय रुपए, चांदी नापने की मशीन, इलेक्ट्रीक साइकिल , आइपॉड, मोबाइल बरामद किया गया है। बरामद सामान सहित आगे की कार्रवाई के लिए अराजश्व अनुसन्धान विभाग हरिहर भवन ललितपुर को सुपुर्द किया गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply