पूर्वी चम्पारण में 142 प्रत्याशियों में से 42 नामांकन रद्द, महागठबंधन व बसपा को झटका
सुगौली से वीआईपी के टिकट पर लड़ रहे निवर्तमान राजद विधायक भी रेस से हुए बाहर
रक्सौल, हरसिद्धि व चिरैया से बसपा उम्मीदवारों के नामांकन किये गए खारिज
मोतिहारी (Voice4bihar News)। बिहार विधानसभा चुनाव में स्क्रूटिनी के दौरान नामांकन रद्द होने की तमाम खबरों के बीच पूर्वी चंपारण जिले ने आज सबका ध्यान खींचा, जब कुल 142 नामांकन में से 42 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गये। इनमें विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर लड़ रहे राजद के पूर्व विधायक शशिभूषण सिंह व एक बागी उम्मीदवार ओमप्रकाश भी शामिल हैं। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तीन उम्मीदवार भी चुनावी मैदान से बाहर हो गए हैं।
दरभंगा के बाद अब मोतिहारी में भी वीआईपी को लगा झटका
अस्वीकृत किये गए नामांकन पत्रों में सुगौली विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान राजद विधायक शशिभूषण सिंह का नामांकन पत्र भी शामिल है। इस बार के विधानसभा चुनाव में सिंह ने इंडिया महागठबंधन की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन उनके नामांकन पत्र में 10 प्रस्तावकों के स्थान पर केवल एक का ही हस्ताक्षर था, जिसे निर्धारित समय सीमा के अंदर सुधारा नहीं गया और महागठबंधन को अपनी एक सीट से उम्मीदवारी गंवानी पड़ी।
चिरैया विधानसभा में सर्वाधिक 10 नामांकन निरस्त, नरकटिया में 8 रद्द
इसी प्रकार बसपा प्रत्याशियों में रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के गौतम कुमार, हरसिद्धि (सुरक्षित) के संतोष कुमार राम और चिरैया विधानसभा क्षेत्र के विन्देश्वरी राम के नामांकन त्रुटिपूर्ण पाये गये, जिन्हें अस्वीकृत कर दिया गया। जिले के नरकटिया व चिरैया ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां दाखिल किये गये नामांकन पत्रों में से स्वीकृत से अधिक अस्वीकृत नामांकन पत्रों की संख्या है। नरकटिया से कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें से 7 स्वीकृत हुए और 8 अस्वीकृत। इसी प्रकार चिरैया से कुल 17 नामांकन पत्रों में से 7 स्वीकृत और 10 अस्वीकृत किये गये।
12 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 142 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर हुए नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी दीपावली के अगले दिन हुई। इसमें पूर्वी चम्पारण जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 142 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई। इसमें संविक्षा के बाद कागजात पूर्ण नहीं होने के कारण 42 अभ्यर्थियों के नामांकन रद्द किये गए। लिहाजा 100 अभ्यर्थी के नामांकन वैध घोषित होने पर वे मैदान में डटे हैं।
पिपरा विधानसभा में 13 प्रत्याशियों में 2 नामांकन रद्द
विज्ञापन
मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक से भाजपा सीट पर प्रमोद कुमार, राजद से देवा गुप्ता, जनसुराज से डॉ. अतुल कुमार एवं निर्दलीय उम्मीदवार दिव्यांशु भारद्वाज सहित 10 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। वहीं पिपरा विधानसभा से 13 प्रत्याशियों के नामांकन में दो नामांकन रद्द हो गये जबकि कल्याणपुर विधानसभा से सभी ग्यारह नामांकन वैध पाए गए।
निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि पिपरा विधानसभा से दो प्रत्याशियों में निर्दलीय मथुरा प्रसाद भगत व सच्चिदानंद सिंह का नामांकन अस्वीकृत किया गया है, जबकि 11 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। वैध पाए गए नामांकन में भाजपा प्रत्याशी श्यामबाबू प्रसाद यादव, सीपीआईएम के राजमंगल प्रसाद, श्याम कुमार, कुंदन कुमार, अमित कुमार कुशवाहा, सुबोध कुमार, मो मुमताज आलम, रवि रंजन कुमार, विपुल कुमार, जगदीश प्रसाद तथा निर्दलीय राजमंगल प्रसाद शामिल है।
कल्याणपुर विधानसभा के सभी नामांकन वैध पाये गए
वहीं कल्याणपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रकाश कुमार रजक ने बताया कि सभी नामांकन वैध पाए गए हैं। जिसमें राजद प्रत्याशी मनोज कुमार यादव, भाजपा के सचिंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार यादव, सुबोध कुमार, अरविंद कुमार पांडे, मो वदीउज्जमा, मंतोष कुमार सहनी, राकेश कुमार पंडित, रामबाबू दास, मोहित कुमार, नितेश कुमार सिंह के नामांकन है।
मधुबन विधानसभा से तीन नामांकन हुए निरस्त
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में मधुबन विधानसभा से ग्यारह प्रत्याशियों के नामांकन में तीन नामांकन रद्द हो गये जबकि आठ प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। इनमें भारतीय आम जनता विकास पार्टी के अभिषेक कुमार, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के लक्षण साह तथा निर्दलीय रणधीर कुमार का नामांकन अवैध पाया गया है।
वहीं आम आदमी पार्टी के कुमार कुणाल भूषण, भाजपा के राणा रंधीर, राजद के संध्या रानी, बहुजन समाज पार्टी के हरिश्चंद्र कुमार प्रसाद, जन सुराज पार्टी के विजय कुमार, जनशक्ति जनता दल के शिवशंकर कुमार, निर्दलीय शशिरंजन कुमार, सैयद मोहम्मद ईमाम के नामांकन वैध पाये गए। नाम वापसी की तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसके उपरांत चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
वही गोविन्द गंज विधानसभा से आम आदमी पार्टी के अशोक कुमार सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस के शशि भूषण राय, द पॉपुलर पार्टी के नितेश कुमार श्रीवास्तव, अखंड भारतीय युवा पार्टी के राहुल कुमार प्रियदर्शी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राजू तिवारी, बहुजन समाज पार्टी के अजीत कुमार राम, जनशक्ति जनता दल के आशुतोष कुमार, जन सुराज पार्टी के कृष्णकांत मिश्र एवं निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश कांत गिरी मैदान में डटे हैं।
आंकड़े को इस प्रकार समझें
पूर्वी चंपारण में 12 विधासभा क्षेत्रों के लिए दाखिल किये गये कुल 142 नामांकन पत्रों में से अस्वीकृत 42 नामांकन पत्रों में रक्सौल से 2, सुगौली से 5, नरकटिया से 8, हरसिद्धि से 4, केसरिया से 3, पीपरा से 2, मधुबन से 3, मोतिहारी से 3, चिरैया से 10 और ढाका विधान सभा क्षेत्र से 2 नामांकन पत्र शामिल हैं।