Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

पोखर में नहाने गए एक ही परिवार के चार बच्चे डूबे, गांव में मची चीख-पुकार

सारण के गड़खा में हुई लोमहर्षक घटना, मृतकों की उम्र 10-14 वर्ष के बीच

210

- sponsored -

- Sponsored -

मरिचा ठिकहा गांव के बच्चे गए थे पड़ोसी गांव फुर्सतपुर के तलाब में नहाने

छपरा (voice4bihar news)। सारण जिला अंतर्गत गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर चेमनी के समीप पोखर में डूबने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई सभी मृतक बच्चे मरिचा ठिकहा गांव के रहने वाले थे, जिनकी उम्र 10 वर्ष से 14 वर्ष के बीच बताई जाती है।
सूत्रों ने बताया कि मरिचा ठिकहा गांव निवासी संजय प्रसाद के परिवार के चार बच्चों की जान गई है। इनमें दरोगा सिंह का 10 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार, मुंशीलाल सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार, मैनेजर सिंह के दो पुत्र अंकुश कुमार व करीमन कुमार शामिल हैं।

परिवार को बिना बताये नहाने गए थे पांच बच्चे

बताया जाता है कि मरिचा ठिकहा गांव के पांच बच्चे बिना परिवार को बताये फुर्सतपुर गांव के चंवर में स्थित तालाब में स्नान करने गए थे। इनमें एक बच्चा पहले स्नान करने के लिए पानी के अन्दर गया और डूबने लगा। तभी दूसरा बच्चा उसे बचाने पानी में कूद पड़ा। दोनों को डूबते देख तीसरे व चौथे बच्चे भी साहस दिखाते हुए पानी में उतरे लेकिन देखते ही देखते चारों बच्चे पानी में डूब गये।
सारण के गड़खा में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत पर विलाप करतीं घर की महिलाएं।

ग्रामीणों ने सभी शवों को बाहर निकाला

साथ में गए एक अन्य बालक ने घर पर जाकर परिजनों को सूचना दी। यह खबर जंगल में आग की तरह फैले और मृतकों के परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। कुछ ग्रामीणों ने सभी डूबे बच्चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

अंचलाधिकारी व पुलिस ने मौके पर की जांच

दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलने पर गड़खा सीओ नीली यादव व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात की। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। उधर, एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत से कोहराम मच गया। ठिकहा गांव में हर तरफ चीख पुकार सुनाई दे रही थी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Comments are closed.