दो वर्ष तक बिना ब्याज के मिलेगा लोन, 5 लाख तक का बीमा भी कराएंगे
हर घर सरकारी नौकरी का वादा दोहराया, कहा-20 दिनों के भीतर बनेगा रुल
पटना (voice4bihar News)। बिहार विधानसभा चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दो बड़े ऐलान किये हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही जीविका की सीएम (कम्युनिटी मोबिलाइजर) दीदी को स्थाई करेंगे। उनकी सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर देंगे। तेजस्वी यादव ने राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को भी परमानेंट करने का ऐलान किया। साथ ही आरोप लगाया कि यह सरकार संविदा कर्मचारियों का शोषण कर रही है।
राज्य के अलग-अलग समूहों को साधने की कोशिश
बुधवार यानी 22 अक्टूबर को महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पटना में तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के अलग-अलग समूहों को साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जीविका की सीएम (कम्युनिटी मोबिलाइजर) दीदियों की सैलरी 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करेंगे। अब तक लिए गए लोन पर 2 साल का ब्याज भी माफ होगा। इसके साथ ही जीविका दीदी के सभी कैडर का 500000 रुपये तक का बीमा कराएंगे।
तेजस्वी बोले- वैज्ञानिक तौर पर अध्ययन कर लिया गया निर्णय
तेजस्वी ने आगे कहा, ‘हमने वैज्ञानिक तौर पर अध्ययन करके निर्णय लिया है कि जितनी सीएम जीविका दीदी (कम्युनिटी मोबिलाइजर) हैं, उन सभी को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनके वेतन को हम 30,000 रुपए प्रतिमाह करेंगे। ये कोई मामूली घोषणा नहीं है बल्कि कई वर्षों से हमारी जीविका दीदी की मांग रही है कि उन्हें स्थायी किया जाए।
हर घर नौकरी के वादे के बाद फिर किया ऐतिहासिक ऐलान
तेजस्वी ने कहा कि ‘हमने पहले एक ऐतिहासिक घोषणा की थी कि जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरियां नहीं हैं, उन परिवारों में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आज हम फिर एक ऐतिहासिक घोषणा करने जा रहे हैं। जीविका दीदी का जितना शोषण इस सरकार में हुआ है, शायद ही कभी हुआ होगा। हम अपनी यात्रा के दौरान कई जिलों में घूमकर आए और हर जगह हमें जीविका दीदी का समूह मिलता था।
विज्ञापन
जीविका के अलावा अन्य सरकारी काम के निष्पादन के लिए प्रतिमाह 2 हजार भत्ता
सभी जीविका दीदी के प्रति हमारा सम्मान है और उन्हें उनका अधिकार और सम्मान दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। बिना जीविका दीदी के कोई काम संपन्न नहीं हो पाता लेकिन उन्हें क्या मिलता है। जितनी भी जीविका दीदी द्वारा लिए गए लोन के सूद को भी माफ किया जाएगा। जीविका दीदी को 2 वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। जीविका समूह की दीदी को अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए प्रतिमाह 2 हजार भत्ता भी दिया जाएगा।’
सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को करेंगे स्थायी
तेजस्वी यादव ने दूसरा बड़ा ऐलान राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए किया। उन्होंने कहा, ‘दूसरी सबसे बड़ी घोषणा जो आज की ऐतिहासिक घोषणा होने जा रही है। संविदा कर्मियों के साथ शोषण हो रहा है। कभी भी बिना कारण बताए उनकी सेवा समाप्त कर दी जाती है।
वेतन से हर महीने 18% GST काटा जाता है, महिला कर्मियों को जो 2 दिन छुट्टी मिलनी चाहिए वह नहीं दी जाती। हमारी घोषणा है कि हमारी सरकार आने पर प्रदेश में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा। शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तौर पर जो शोषण यह संविदा कर्मी झेल रहे हैं, उन्हें एक झटके में इससे मुक्त किया जाएगा और उन्हें स्थायी कर्मी का दर्जा दिलाने का काम हम करेंगे।’
20 दिनों के अंदर बनाएंगे अधिनियम, 20 माह के अंदर मिलेगी नौकरी
सरकार बनते ही 20 दिन में अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर ऐसा बिहार का कोई घर नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी। 2020 में हमने घोषणा की थी। सरकार बनते ही 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। मौजूदा मुख्यमंत्री जी ने उस वक्त तक कहा था ये संभव है क्या। पैसा कहां से आएगा। अपने बाप के पास से लाएगा क्या। सरकार बनने के 2 साल बाद भी किसी को नौकरी और किसी को रोजगार नहीं मिला।
हमने जो कहा वह पूरा किया, जो कर रहे हैं उसे जरूर करेंगे : तेजस्वी
तेजस्वी जो बोलता है वो करता है। बिहार को अब आगे ले जाना है। बिहार में जब लोगों को नौकरी मिलेगी तो हर कमी पूरी होगी। 20 साल में NDA ने हर घर में असुरक्षा और बेरोजगारी का खौफ दिया। अब हम हर घर को जॉब देंगे। जीत का जश्न हर घर में सरकारी नौकरी और बिहार में उद्योग लगाकर, एजुकेशनल सिटी स्थापित करके, IT पार्क लगाकर, कृषि और डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देकर बिहार को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाने के रूप में किया जाएगा।