सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस की फायरिंग में 16 से अधिक की मौत
राजधानी काठमांडू स्थित संसद भवन में घुसे हजारों युवा, स्कूली बच्चे भी शामिल
प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद गृहमंत्री का इस्तीफा लेकिन सरकार अड़ी
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
Voice4bihar News. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन और सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारों युवा काठमांडू स्थित संसद भवन में घुस गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष में सैकड़ों लोग घायल हो गए जबकि करीब डेढ़ दर्जन प्रदर्शनकारियों की मौत की भी सूचना है।
26 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सरकार ने लगाया है बैन
बीते बुधवार को नेपाल सरकार ने फेसबुक, ट्विटर (X) और यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद करने का निर्णय लिया था। शनिवार को इस आदेश पर अमल होते ही नेपाल के युवाओं में आक्रोश फैल गया। इसी को लेकर सोमवार को युवा समूह जेन जी (18 से 30 आयु वर्ग) ने केंद्रीय सरकार के विरुद्ध विद्रोह की शक्ल में प्रदर्शन किया।
नेपाल में भ्रष्टाचार को छुपाने का आरोप
जेनजी युवाओं का आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि नेपाल में सोशल मीडिया बंद करने के पीछे स्वतन्त्र मीडिया को खत्म करने की भी मंशा है। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए उठाए गए इस कदम के खिलाफ युवाओं के समूह जेन जी का प्रदर्शन राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हुआ।
विराटनगर में प्रदेश सभा भवन के बेरिकेट को तोड़ा, निषेधित क्षेत्र में प्रदर्शन
विज्ञापन
वही जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के विराटनगर में हजारों की संख्या में युवाओं ने कोसी प्रदेश के सभा भवन के आगे सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए बेरिकेट को तोड़ते हुए रोष प्रकट किया। इससे पूर्व अस्पताल चौक पर पुलिस व प्रदर्शनकारी के बीच झड़प हुई थी जिसके बाद आंदोलनकारी गोलबंद होते हुए फिर से प्रदेशसभा परिसर के आगे प्रदर्शन कर रहे हैं।
विराटनगर महानगरपालिका के आगे पथराव
प्रदर्शन के क्रम में इन लोगों के द्वारा विराटनगर महानगरपालिका, मालपोत कार्यालय, जिला प्रशासन कार्यालय में भी नारेबाजी की गई है। वहीं महानगरपालिका के आगे पत्थरबाजी की पुष्टि मोरंग पुलिस कंट्रोल रूम ने की है। स्थिति तनावपूर्ण रहने के कारण अतिरिक्त सुरक्षा बल को लगाया गया है।

हालात पर नियंत्रण के लिए काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इटहरी में चली गोली राजमार्ग पर यातयात पर पूर्ण रूप से अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है। कर्फ्यू के बाद भी इटहरी उप महानगरपालिका में आगजनी की घटना सामने आई है।
नेपाल में जारी रहेगी सोशल मीडिया पर बैन, ओली ने कहा सरकार का निर्णय सही
नेपाल में जारी आंदोलन के बीच गृह मंत्री रमेश लेखक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है वही दूसरी तरफ सोमवार की संध्या मंत्री परिषद् के बैठक में प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सोशल मीडिया पर से प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया है।
मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्री प्रदीप पौडेल ने सामाजिक संजाल पर जारी प्रतिबंध हटाने की मांग रखी थी लेकिन प्रधानमंत्री ओली ने सरकार के निर्णय को सही ठहराते हुए इस मुद्दे पर पुनर्विचार न करने की धारणा रखने की बात मंत्री पौडेल ने कही है ।