Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

108 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ जोगबनी के तीन ड्रग्स तस्कर नेपाल में गिरफ्तार

जोगबनी-विराटनगर सड़क पर पकड़े गए अहमद अली, सराजुल व रूबी खातून

0 127

- sponsored -

- Sponsored -

जोगबनी (अररिया) (Voice4bihar)। जोगबनी सीमा से सटे नेपाल में जोगबनी-विराटनगर सड़क के मलाया रोड से जोगबनी के दो पुरुषों व एक महिला ब्राउन शुगर के कारोबारी को नेपाल पुलिस के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 108 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तीनों को पकड़ा

विज्ञापन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की संध्या साढ़े 5 बजे सूचना के आधार पर इन सभी को तलाशी की गई। तलाशी के दौरान जोगबनी निवासी 39 वर्षीय अहमद अली के पास से छुपा कर रखे गए ब्राउन शुगर बरामद किया गया। वही इसके निशानदेही पर 51वर्षीय मोहमद सराजुल व 35 वर्षीया रुबी खातुन की भी गिरफ्तारी की गई है।

बिहार से लाकर नेपाल में ब्राउन शुगर बेचने का जुर्म कबूला

प्रारम्भिक इन लोगो के द्वारा जोगबनी से ब्राउन शुगर लाकर नेपाल में बेचने की बात स्वीकार करने की बात नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर के अधिकारी ने जानकारी दी है। गिरफ्तार तीनों कारोबारी के बयान व मोबाइल फोन में रहे प्रमाण के आधार पर अन्य कारोबारी की तलाश शुरू करने की बात कही है वही इन तीनों को आगे की कार्रवाई के लिए इलाका पुलिस कार्यालय रानी के सुपुर्द किया गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply