Header 300×250 Mobile

मीडिया के सामने आये मंत्री रामसूरत राय, इस्तीफा देने से किया इनकार

रामसूरत बोले-भाई पर आरोप है इसमें उनकी क्या गलती

मंत्री रामसूरत राय।
494

- sponsored -

- Sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। सदन से लेकर सड़क और राजभवन तक हंगामा मचने के बाद शनिवार की शाम नीतीश सरकार के मंत्री रामसूरत राय मीडिया के सामने आये। उन्होंने यह कहते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया कि आरोप भाई पर है तो इसमें उनकी क्या गलती है। राय ने कहा कि एफआईआर तो तेजस्वी यादव के खिलाफ भी है तो क्या इसके लिए तेज प्रताप यादव विधायक पद से इस्तीफा देंगे। लालू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में मौके से पकड़े गये सारे लोग महागठबंधन से जुड़े हुए हैं।

भाई को भाई बताया, बचाव भी किया

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने भाई को भाई बताया। उनका बचाव किया साथ ही कानूनी रूप से उनसे अलग होने के दस्तावेज भी मीडिया को दिखाये। मंत्री ने कहा कि उनके पिता ने पुत्रों के बीच मौखिक बंटवारा 2006 में ही कर दिख था। 2012 में इस पर अदालती मोहर भी लग गयी। जिस जमीन पर स्कूल चल रहा है वह पुश्तैनी नहीं थी। बंटवारे के बाद 2014 में भाई प्रेमचंद लोक उर्फ हंसलाल राय ने खरीदी है।

विज्ञापन

मंत्री ने कहा कि जमीन मेरे भाई की है पर स्कूल से उसका काई संबंध नहीं है। स्कूल अमरेंद्र चलाता है। उसने यह बात अदालत में भी लिख कर दी है। मंत्री ने कहा मेरे पिताजी अर्जुन राय बोचहा प्रखंड के अच्छे समाजसेवी थे। वे मुखिया, प्रमुख, उपप्रमुख, बाजार समिति के चेयरमैन रह चुके थे। उनके नाम पर कोई भी स्कूल खोल सकता है।

उन्होंने कहा कि आठ नवंबर 2020 को स्कूल परिसर से शराब बरामदगी होने के बाद 13 लोगों पर केस किया गया। इसमें मेरे भाई प्रेमचंद लोक उर्फ हंसलाल राय का नाम भी 11वें नंबर पर है। इस मामले में पकड़ी गयी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अमरेंद्र के भाई की और एक बाइक अमरेंद्र की है। इसके अलावे मौके से पकड़े गये लोगों में दिलीप कुमार भी शामिल है। मंत्री के अनुसार दिलीप अमरेंद्र का रिश्तेदार और शराब माफिया है। दिलीप की पत्नी अजमेरी खातून को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। दिलीप पर शराब मामले में पहले से भी मीनापुर, सरैया और बारुन थाने में केस दर्ज है।

कृष्ण का वंशज हूं, दूध बेचता हूं जहर नहीं

मंत्री ने कहा कि मेरे भाई पर केस चल रहा है। जांच चल रही है। जांच में दोषी पाये जाने पर उसे सजा हो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मेरा परिवार कृष्ण का वंशज है। दूघ बेचता है। मैं बड़े गर्व से कहता हूं कि आज भी मैं गाय पालता हूं, दूघ बेचता हूं। जहर का कारोबार नहीं करता।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Comments are closed.