Header 300×250 Mobile

सासाराम आरपीएफ ने बरामद किया लाखों का कछुआ

कोलकाता से ट्रेन से ले जाये जा रहे थे 48 कछुआ

बरामद कछुओं के साथ आरपीएफ के जवान।
907

- sponsored -

- Sponsored -

सासाराम (voice4bihar desk)। देहरादून डाउन एक्सप्रेस से सासाराम स्टेशन पर आरपीएफ ने भारी मात्रा में कछुआ बरामद किया है। हालांकि इस सिलसिले में किसी व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बरामद कछुआ की बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि कछुआ कोलकाता ले जाया जा रहा था। रेलवे पुलिस, संयुक्त जिला पुलिस और वन विभाग की टीम ने पूर्व में भी कई बार अलग-अलग जगह से कछुआ बरामद किया है।

विज्ञापन

आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के अधिकारी व जवानों ने सासाराम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 03010 DN (योग नगरी ऋषिकेश- हावड़ा) एक्सप्रेस के कोच संख्या S-7 से चेकिंग के दौरान लावारिस हाल में कुल चार बैग में रखे हुए कुल 48 जिंदा कछुआ बरामद किया। इनमें दो कछुआ करीब डेढ़-डेढ़ फीट लंबे हैं। कछुओं की बरामदगी की सूचना वन विभाग को दी जा चुकी है। चेकिंग अभियान में निरीक्षक पीके रावत, उप निरीक्षक डीएस राणावत, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ, सहायक उपनिरीक्षक आरएन शर्मा, आरक्षी अजीत कुमार, बंसीलाल, जयवीर व जीआरपी की टीम मौजूद रही।

पिछले पांच वर्षों में आरपीएफ ने अब तक चार बार कछुआ तस्करों को पकड़ा है। वर्ष 2016 में चार महिला तस्कर 48 कछुए के साथ पकड़ी गई थीं। चारों महिलाएं उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रहने वाली थीं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.