Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

सक्षमता-3 : महज 32.3 फीसद नियोजित शिक्षक ही उत्तीर्ण

पूर्व की दो सक्षमता परीक्षाओं के मुकाबले इस बार शिक्षकों का प्रदर्शन रहा बेहद खराब

0 3

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar news)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशाेर ने बृहस्पितवार को तृतीय सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। पहले दो चरणों की परीक्षा के मुकाबले इस परीक्षा का परिणाम औसत से काफी खराब रहा। पिछली दो परीक्षाओं में जहां क्रमश: 94 और 81 फीसद शिक्षक पास हुए थे वहीं इस बार मात्र 32.3 फीसद नियोजित शिक्षक ही सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशाेर ने बताया कि तृतीय सक्षमता परीक्षा का आयोजन इसी साल 23 से 25 जुलाई तक किया गया था। इसमें कक्षा I से XII तक के बिहार के सरकारी स्कूलों के 24,436 शिक्षक शामिल हुए थे। इनमें से महज 7,893 शिक्षक ही पास हुए हैं। इस प्रकार तृतीय सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों का प्रतिशत महज 32.3 रहा है। 

परीक्षा समिति के अध्यक्ष के मुताबिक, अब तक आयोजित तीनों सक्षमता परीक्षाओं को मिलाकर कुल 2,61,854 शिक्षक इसमें पास हो चुके हैं। इनमें से प्रथम और द्वितीय चरण की सक्षमता परीक्षाओं में उत्तीर्ण बिहार सरकार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा दिया जा चुका है।

विज्ञापन

बृहस्पितवार को घोषित तृतीय सक्षमता परीक्षा के परिणाम में बताया गया है कि कक्षा I से V तक के नियोजित शिक्षकों का परिणाम बेहद निराशाजनक रहा। कक्षा I से V तक के कुल 21,157 नियोजित शिक्षक इसमें शामिल हुए थे। इनमें से 6,144 सफल हुए। यानी सफल छात्रों का प्रतिशत 29.04 रहा। वहीं कक्षा VI से VIII के 1802 नियोजित शिक्षकों में से 949 सफल हुए। यानी 52.66 प्रतिशत ने सफलता हासिल की।

कक्षा IX से X के 1076 नियोजित शिक्षक तृतीय सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 594 सफल रहे। 55.20 फीसद शिक्षकों ने सफलता पायी। वहीं कक्षा XI से XII तक की परीक्षा में शामिल 401 नियोजित शिक्षकों में से 206 सफल रहे और इनकी सफलता का प्रतिशत 51.37 रहा। दूसरे शब्दों में कहें तृतीय सक्षमता परीक्षा में शामिल कक्षा I से V तक के 70 फीसद से अधिक नियोजित शिक्षक फेल हो गये वहीं कक्षा IX से XII तक के आधे नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास नहीं कर सके। 

इसके पूर्व की सक्षमता परीक्षाओं की बात करें तो फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित सक्षमता-I में रिकॉर्ड 94.37 प्रतिशत और अगस्त 2024 में आयोजित सक्षमता-II में 81.31 प्रतिशत नियोजित शिक्षकों ने सफलता हासिल की थी। शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली कुल पांच सक्षमता परीक्षाओं में से अधिकतम तीन परीक्षा में ही नियोजित शिक्षक शामिल हो सकते हैं। तीनों परीक्षाओं में असफल हाने वाले नियोजित शिक्षक की नौकरी सरकार के रहमोकरम पर निर्भर करेगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति दो और सक्षमता परीक्षाओं का आयोजन करेगी। चतुर्थ सक्षमता परीक्षा का आयोजन इसी महीने की 23 से 25 तारीख के बीच किया जायेगा। आनंद किशोर ने इसके लिए आवेदन भरने की तारीखों का भी एलान कर दिया है। पांचवीं सक्षमता परीक्षा की तारीखों का एलान अभी नहीं किया गया है।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply