पटना (voice4bihar desk)। बुधवार को राज्य के 22 जिलों की 113 प्रखंड नियोजन इकाइयों में शिक्षक बहाली के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जायेगी। इस काउंसिलिंग में कक्षा VI से VIII तक के लिए कुल 2390 अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। सभी काउंसिलिंग जिला मुख्यालय में स्थित काउंसिलिंग सेंटर पर की जायेगी।
यह भी पढ़ें : काउंसिलिंग सेंटर पर मनमानी, कंकड़बाग सेटर पर हंगामा
विज्ञापन

बुधवार को सबसे अधिक 412 सीटों के लिए काउंसिलिंग पश्चिम चंपारण के 18 प्रखंडों में शिक्षक बहाली के लिए की जायेगी। इसके बाद गया में 349 और पटना में 249, रोहतास में 209, बेगूसराय में 159, सहरसा में 128, सीवान में 125, सुपौल में 119, शेखपुरा में 118, नवादा में 84, बांका में 78, शिवहर में 75, वैशाली में 62, भागलपुर में 61, कैमूर में 46, पूर्वी चंपारण में 28, मधुबनी में 25, लखीसराय में 23, कटिहार में 16, सीतामढ़ी में 12 और पूर्णिया में 10 सीटों के लिए काउंसिलिंग की जायेगी।
यह भी देखें :अभ्यर्थी बंधक बने रहे और सीटें रह गयीं खाली
Comments are closed.