Header 300×250 Mobile

कैमूर के स्वास्थ्यकर्मी की रोहतास में हुई हत्या का खुला राज, एक अपराधी गिरफ्तार

बाइक चोरों ने पकड़े जाने पर झड़प के दौरान स्वास्थ्यकर्मी को मारी थी गोलियां

वारदात के बाद घटनास्थल पर जाकर पड़ताल करते रोहतास व कैमूर जिलों के पुलिस कप्तान।
79

- Sponsored -

- sponsored -

तीन सदस्यीय गिरोह ने हत्याकांड को दिया अंजाम दो अन्य की सरगर्मी से तलाश

सासाराम (Voice4bihar News)। रोहतास जिला अंतर्गत शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट में फोरलेन नेशनल हाईवे पर कैमूर के स्वास्थ्यकर्मी भानु प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में रोहतास व कैमूर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि वारदात में शामिल दो अन्य अपराधियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

बाइक चोरों का पीछा करने पर गई थी स्वास्थ्यकर्मी की जान

उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार की रात्रि कैमूर जिला के कुदरा से बाइक चोरी कर रोहतास की ओर भाग रहे अपराधियों का पीछा करते हुए दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे फोरलेन पर अपराधियों और बाइक मालिक के परिजनों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें कैमूर जिला के कुदरा निवासी स्वास्थ्यकर्मी भानु प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को ताबड़तोड़ गोलियां मारते हुए अपराधियों ने मौत की नींद सुला दिया था।

रोहतास व कैमूर एसपी ने घटना को गंभीरता से लिया

विज्ञापन

इस मामले में घटनास्थल पर रोहतास और कैमूर दोनों जिलों के पुलिस कप्तान ने घंटों अनुसंधान किया था। इस मामले में रोहतास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन सदस्यीय गैंग की संलिप्तता बब्लू हत्याकांड में उजागर करते हुए रोहतास पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने कांड में संलिप्त एक अपराधी सत्येन्द्र कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। सत्येन्द्र कुमार चौधरी का परिवार फिलवक्त एसपी जैन कॉलेज गेट के सामने तारगंज बस्ती में रहता है। सत्येन्द्र कुमार चौधरी मनोज चौधरी का बेटा है जो पिछले पंद्रह वर्षों से चोरी सहित अन्य छोटे-बडे कई अपराध में शामिल रहा है।

तीन सदस्यीय अपराधी गिरोह की कई वारदातों में संलिप्तता

गिरफ्तार सत्येन्द्र कुमार चौधरी बौलिया रोड सागर, ताराचंडी ईलाके कंचनपुर रहुलिया और करवंदिया ईलाके को अपने ठिकाने के तौर पर प्रयोग करता है। तिलौथू इंद्रपुरी सहित कई कस्बों में चोरी की घटनाओं में इस गैंग की संलिप्तता उजागर हुयी है रोहतास पुलिस को बब्लू हत्याकांड घटना में शामिल रोहित और राहुल जैसे अन्य दो कुख्यात अपराधियों की सरगर्मी से तलाश है।

पुलिस कप्तान खुद कर रहे अपराधी से पूछताछ

पुलिस कप्तान रौशन कुमार स्वयं दबोचे गए अपराधी से पूछताछ कर रहे हैं। सासाराम टोल प्लाजा पर मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन अपराधियों की पहचान करने के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए घटना के एक सप्ताह के भीतर पूरे मामले का उद्वेदन कर रोहतास पुलिस ने जिस तरह से सफलता प्राप्त की है। निश्चित तौर पर अपराधियों में पुलिस का खौफ कायम करने के लिए काफी है। बब्लू हत्याकांड मामले का उद्भेदन होते हीं रोहतास और कैमूर दोनों जिलों की पुलिस ने राहत की सांस ली है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Comments are closed.