नेपाल में भंसार एजेंट गए बेमियादी हड़ताल पर, नेपाल सीमा पर आयात-निर्यात हुआ ठप
नए भंसार कानून में कस्टम एजेंटों को जवाबदेह बनाने के खिलाफ लामबंद हुए एजेंट
भंसार एजेंट के रुप में कार्यरत भारतीय नागरिकों को नेपाल में कार्य करने से रोकने की मांग
विराटनगर भंसार से ही रोज 14 करोड़ का राजस्व संकलन करता है नेपाल, जो अब हुआ बंद
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जोगबनी (Voice4bihar News)। बिहार के जोगबनी सीमा से सटे नेपाल में भंसार एजेंट (कस्टम अभिकर्ताओं) के अनिश्चितकालीन पेन डाउन के कारण मंगलवार से अतिआवश्यक सेवा को छोड़ कर पूरी तरह से आयात- निर्यात ठप हो गया है। बताया जाता है कि भंसार के कानून में किए गए बदलाव के कारण भंसार एजेंट महासंघ के आह्वान पर विराटनगर सहित पूरे नेपाल कस्टम ( भंसार) प्रावधान पूरी तरह से ठप है।
सोमवार को बीरगंज से की गई थी आंशिक रूप से शुरुआत
विदित हो कि सोमवार को बीरगंज से पेन डाउन का आंशिक रूप से शुरुआत की गयी थी, लेकिन मंगलवार से मेची से महाकाली तक सम्पूर्ण कार्यालय में आंदोलन को विस्तार दिया गया। भंसार एजेंट महासंघ के केन्द्रीय सदस्य उमेश घिमिरे ने बताया कि भंसार एजेंट के आंदोलन का मुख्य कारण भंसार के कानून 71 (झ) में की गयी जुर्माने की व्यवस्था है।
इन नियम में है भंसार एजेंट को आपत्ति
हाल ही में लागू किए गए भंसार कानून के अनुसार कोई भी भंसार एजेंट अगर वास्तविक सामान से कम या अलग सामग्री की घोषणा भंसार जांच पास के दौरान की जाती है तो घोषणाकर्ता से 10 प्रतिशत जुर्माना की व्यवस्था की गई है। इस कानून के अनुसार जो सामग्री आयात-निर्यात किया गया है, उसका वास्तविक कागजात ही देना होगा।
विज्ञापन
यह व्यवस्था करने के पीछे भंसार विभाग का तर्क है कि तस्करी, वास्तविक सामग्री की टैक्स की चोरी रुकेगी। जबकि महासंघ का कहना है कि ऑनलाइन काम करने के वक्त त्रुटि होने की संभावना अधिक रहती है, जिसके बाद नियम अनुरूप इतना जुर्माना लगाना अन्याय पूर्ण है।
सरकार से यह है भंसार एजेंट की मांग
भंसार एजेंट की मांग नए कानून को लागू नहीं करने से लेकर है। एक आपत्ति यह भी है कि भंसार एजेंट के नाम की जगह ‘भंसार व्यवसायी जांच पास प्रतिनिधि’ नामकरण किया गया है। इसके अलावा जांच पास में प्रयोग होने वाले आसिकुडा वर्ल्ड का सर्वर व भुक्तानी प्रणाली में निरन्तर समस्या आने से सामग्री को रोकने की मांग की गयी है। साथ ही व्यवसायी के द्वारा अनावश्यक गोदाम शुल्क लगने के कारण इस प्रणाली में भी सुधार करने की मांग महासंघ ने की है ।
नेपाल भंसार में कार्यरत भारत के भंसार एजेंट को कार्य से रोकने की मांग
नेपाल भंसार एजेंट महासंघ के द्वारा सीमा नाका में कार्य कर रहे भारतीय नागरिक को भंसार जांच पास के कार्य से हटाने की मांग की है। महासंघ का कहना है कि भारत के एजेंट का हस्तक्षेप नेपाल में बढ़ा है। इसके कार्य पर भी रोक लगाने की मांग की है। वहीं महासंघ ने कहा है कि जब तक लिखित रूप से मांग को संबोधित नहीं किया जाता, तब तक सभी आयात निर्यात ठप रहेगा।
हड़ताल के कारण विराटनगर भंसार को हर दिन करीब 14 करोड़ रुपये का घाटा
विराटनगर भंसार एजेंट संघ के अध्यक्ष देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि भंसार एजेंट महासंघ नेपाल के आह्वान पर विराटनगर भंसार कार्यालय में काम ठप किया गया है। वहीं, इस हड़ताल का कोसी प्रदेश व मोरंग जिले के सभी उद्योग संगठन ने भी समर्थन किया है।
अध्यक्ष शर्मा के अनुसार जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक अनिश्चित काल के लिए विराटनगर भंसार से होने वाले सभी आयात-निर्यात को ठप किया गया है। बता दें कि नेपाल सरकार के अर्थ मंत्रालय ने विराटनगर भंसार को सरकार के द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक दिन 14 करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व संकलन की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन भंसार एजेंट के आंदोलन से राजस्व की शत प्रतिशत वसूली ठप हुई है।
