बीपीएससी की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 14,261 अभ्यर्थी पास
1298 पदों पर निकली हैं रिक्तियां, 3.16 लाख अभ्यर्थी हुए थे प्रारंभिक परीक्षा में शामिल
पटना (voice4bihar news)। बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में 13,368 उम्मीदवार पास हुए हैं। इसके अलावा वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी के पद के लिए 893 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इस तरह कुल मिलाकर 14,261 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक 13 सितम्बर को आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा एवं वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु सफल उम्मीदवारों के परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया है।
परीक्षाफल को आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। अभ्यर्थी अपना परिणाम बीपीएससी के साइट https://bpsc.bihar.gov.in पर देखने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
विज्ञापन
बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए लगभग 4.71 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से करीब 3.57 लाख ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जबकि 3.16 लाख लोग परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन राज्य के 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर हुआ। परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 64.3% रही। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे।
सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 दिसम्बर से पटना हाई स्कूल में होगी
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के मुताबिक सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 दिसम्बर से पटना हाई स्कूल में होगी। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही पद की 19,838 रिक्तियों के विरुद्ध लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों का परीक्षाफल 26.09.2025 को पर्षद की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।
चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 दिसम्बर, 2025 से शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, में आयाजित की जायेगी। अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि, स्थान एवं प्रवेश-पत्र की सूचना 25 नवंबर को पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। केन्द्रीय चयन पर्षद ने विस्तृत सूचना के लिए पर्षद की वेबसाइट का अवलोकन करते रहने की सलाह दी है।
