Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

बिहार चुनाव से ऐन पहले राहुल गांधी ने फोड़ा “हाईड्रोजन बम”, दावा-हरियाणा में चोरी की सरकार

बिहार में मताधिकार से वंचित जमुई जिले के कई मतदाताओं ने भी सुनाई आपबीती

0 58

- sponsored -

- Sponsored -

कहा-सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत का अनुमान था, लेकिन भाजपा ने खेल कर दिया

Voice4bihar News. कांग्रेस पार्टी ने अपना बहुप्रतीक्षित “हाईड्रोजन बम” बिहार विधानसभा चुनाव के ऐन पहले फोड़ा है। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली में आयोजित प्रेस मीट में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीपीटी के माध्यम से कई सबूत पेश किये और दावा किया कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ‘वोट चोरी’ की सरकार बनी है।

तीसरे प्रेस कांफ्रेंस में सस्पेंस खत्म, ‘H’ फॉर हाईड्रोजन, ‘H’ फॉर हरियाणा

कर्नाटक व महाराष्ट्र में विधानसभा वार “वोट चोरी” के खुलासे के बाद राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान “हाईड्रोजन बम” की बात कही थी। आज उसका इंतजार खत्म हुआ। प्रेस कांफ्रेंस में स्लोगन लिखा था- “भारत के जेन-जी और युवाओं में सत्य-अहिंसा के साथ हमारे लोकतंत्र को बहाल करने की शक्ति है।” और विषय के केंद्र में था-पिछला हरियाणा विधानसभा चुनाव। हालांकि इसमें थोड़ी देर के लिए बिहार का भी जिक्र आया।

हरियाणा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक वीडियो दिखाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि इस आदमी की कुटिल मुस्कान पर गौर करिये। वीडियो में नायब सिंह सैनी यह करते हुए दिख रहे हैं क “मैंने शुरू से ये कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एकतरफा सरकार बना रही है। हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं।” राहुल गांधी ने कहा कि जब सारे एक्जिट पोल व ओपिनियन पोल कह रहे थे कि हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है, तब नायब सिंह किस व्यवस्था की बात कह रहे थे?

विज्ञापन

प्रेस कांफ्रेंस में पीपीटी के जरिये सबूत पेश करते राहुल गांधी।

बिहार में वोट चोरी का सबूत भी राहुल गांधी ने किया पेश

जमुई जिले के इस्लामनगर प्रखंड अंगतर्गत धर्मपुर गांव के रहने वाले एक विकलांग शख्स ने बताया कि मेरे पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। तमाम कोशिशों के बावजूद बीएलओ ने नाम जोड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि अनुपस्थित रहने के कारण नाम काटा गया है। जबकि व्हीलचेयर पर चलने वाले इस शख्स का कहा कि मैं अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण कहीं बाहर नहीं गया।

इसी गांव के रहने वाले रवि कुमार यादव ने बताया कि उनके गांव में SIR के दौरान 187 नाम काटे गए हैं जबकि 150 नये वोटरों को लिस्ट से जोड़ा नहीं गया। यानि करीब 300 लोग मताधिकार से वंचित कर दिये गए। इसी गांव के मोहम्मद कयूम अंसारी ने कहा कि मेरा नाम भी वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। शिकायत करने पर भी नहीं सुनी गयी।

बिहार के जमुई जिले से आये हुए लोगों के माध्यम से सबूत पेश करते राहुल गांधी।
बिहार के जमुई जिले से आये हुए लोगों के माध्यम से सबूत पेश करते राहुल गांधी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply