Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

रोहतास में जाली नोट छापने का धंधा बेनकाब, बिहार से दक्षिण भारत तक फैला है नेटवर्क

तेलंगाना पुलिस ने दावथ में की छापेमारी, भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

0 315

- Sponsored -

- sponsored -

बभनौल गांव में एक घर से नोट छापने की मशीन, कलर, कटर व लैपटॉप बरामद

पंकज प्रताप मौर्य के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (Voice4bihar News)। रोहतास जिले के दावथ में जाली नोट छापने की प्रिंटर मशीन व भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तेलंगाना पुलिस ने रोहतास पुलिस के सहयोग से दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल गांव में छापेमारी के बाद की है। इसके बाद ही जाली नोटों के अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

सरकारी स्कूल का शिक्षक है जाली नोट गिरोह का सरगना

बताया जाता है कि गिरोह का सरगना बभनौल गांव का रहने वाला एक सरकारी शिक्षक है। छापेमारी में उसके घर से एक लैपटॉप, नोट छापने का प्रिंटर, कलर, कटर के साथ ही एक लाख 75 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं, जिसमें 500, 200 तथा 100 रुपए के जाली नोट शामिल हैं। इन नोटों को पेपर में बंडल बना कर रखा हुआ था। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए एक शख्स की गिरफ्तारी की बात कही है।

तेलंगाना पुलिस के साइबर सेल ने किया मामले का भंडाफोड़

विज्ञापन

दरअसल, पूरा मामला तेलंगाना राज्य के कम्मारेड्‌डी जिले से जुड़ा है, जहां 24 सितंबर2025 को एक दुकान से घरेलू सामग्री की खरीदारी के बाद दुकानदार को 500 रुपये का एक नोट दिया। दुकानदार ने जांच की तो नोट जाली पाया गया। दुकानदार ने शक जताया तो एक दुकानदार को ग्राहक ने 500 रुपये का नोट दिया तो नोट की क्वालिटी देखकर दुकानदार को शक हुआ। उसने संदेह व्यक्त किया तो उक्त ग्राहक अपने रुपये एवं खरीदे गए सामान को दुकान में ही छोड़ कर भाग गया।

दुकान में लगे सीसीटीवी के सहारे आरोपी तक पहुंची पुलिस

दुकानदार ने इसकी शिकायत साईबर थाना कमारेड्डी में जाकर की। पुलिस ने इस संबंध में साइबर थाना कामारेड्डी में थाना कांड संख्या – 551/24 सितंबर 025 में प्राथमिकी दर्ज की और जांच में जुट गयी। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर उस ग्राहक को पहचान कर के थाने लाया गया। उससे पूछताछ में उसने रुपए देने वाले शख्स की पहचान बताई।

कॉल डिटेल खंगालने पर जाली नोट के अंतरराज्यीय नेटवर्क का पता चला

इसी शख्स के कॉल डिटेल के आधार पर जाली नोट बनाने वाले अंतरराज्यीय नेटवर्क का फंडाफोड़ हुआ, जिसमें कोलकाता, जबलपुर, भुसावल, महाराष्ट्र एवं बिहार तक जाल फैले होने का पता चला। तेलंगना पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में 10 जगहों पर छापेमारी की। इसी क्रम में बिहार के रोहतास जिला स्थित दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल गांव में स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश दी। बभनौल गांव के इब्नूल रशीद को गिरफ्तार किया गया, वह पेशे से सरकारी स्कूल का शिक्षक बताया जाता है।

तीन साल से जाली नोट छापने का काम कर रहा था इब्नूल रशीद

उसके घर में तलाशी लेने पर वहां से लैपटॉप, प्रिंटर, उच्च गुणवत्ता वाले कलर, कटर के साथ ही एक लाख 75 हजार 500, 200 व 100 रुपए के नोट सहित अन्य सामग्री भी जब्त की है। वहीं छापेमारी दल में तेलंगाना से आए सब इंस्पेक्टर जी राजू, एन श्रीनिवासन को गिरफ्तार इब्नूल रशीद ने बताया कि वह जाली नोट बनाने का कार्य विगत तीन साल से कर रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply