Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

राजनीति में पेंगे बढ़ा रहे रईस खान व साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीआईजी सारण के नेतृत्व में सिवान पुलिस व एसटीएफ ने की छापेमारी

156

- Sponsored -

- sponsored -

पिस्टल व गोली के साथ भारी मात्रा में एके-47 के कारतूस भी बरामद

सिवान (Voice4bihar News)। कभी अपराध की दुनिया के सबसे चर्चित नामों में शुमार खान ब्रदर्स के रईस खान पिछले कुछ समय से राजनीतिक सफलता के लिए के लिए हाथ-पांव मार रहे थे लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। एसटीएफ और सिवान पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अवैध हथियार और गोलियों के साथ हुई गिरफ्तारी ने इस बात को चर्चा के केंद्र में ला दिया है।

रईस खान के साथ उनके तीन करीबी सहयोगी भी गिरफ्तार

विज्ञापन

सिवान जिले के सिसवन थाना के ग्यासपुर गांव से पुलिस ने छापेमारी कर रविवार को रईस खान को गिरफ्तार कर लिया। रईस खान के साथ उनके तीन करीबी सहयोगी मुन्ना मियां, आफताब आलम और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के लिए सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार, सिवान एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी को विशेष निगरानी में रखा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रईस खान के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार जमा है और उनके यहां से गैरकानूनी गतिविधियां संचालित होती है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और रईस खान के घर से दो पिस्टल, कारतूस और अन्य अवैध सामग्री बरामद की। पूछताछ के दौरान रईस खान के सहयोगी के पास से एके-47 की भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रईस खान और उनके सहयोगियों को विशेष निगरानी में रखा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.