Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

समस्तीपुर में धनिया व्यवसायी के घर में दिनदहाड़े लूटपाट, पत्नी को रॉड से पीटकर मार डाला

समस्तीपर के मथुरापुर में थाने से चंद मीटर की दूरी पर हुई संगीन वारदात

142

- sponsored -

- Sponsored -

धनिया व्यवयायी के घर में रखे छह लाख रुपये भी गायब, पुलिस कर रही तफ्तीश

समस्तीपुर (Voice4bihar News)। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक धनिया व्यवसायी के घर में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर लोहे के रॉड से मारकर व्यवसायी की पत्नी की हत्या कर दी। घटना समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई।

विज्ञापन

अपराधियों ने मथुरापुर थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित मकान में इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना में मृत महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है, जिनके पति समस्तीपुर में रहकर ही धनिया का व्यवसाय करते हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर के लोग स्तब्ध रह गए हैं।

मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति के पास पिछले 15 वर्षों से धनिया व्यवसायी विमल विश्वास अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे। रविवार को जब वे ग्राहकों के के यहां तगादा कर लौटे तो पत्नी की लाश पड़ी हुई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक महिला की पहचान पश्चिम बंगाल नदिया जिला निवासी विमल विश्वास की 65 वर्षीय पत्नी तूफा विश्वास के रूप में हुई है।

मृतका के पति ने बताया है कि घर में 6 लाख रुपये रखे हुए थे, जो गायब है। ऐसे में लूटपाट के दौरान बेरहमी से तूफा विश्वास की हत्या का अंदेशा है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि बुजुर्ग महिला की लूटपाट के दौरान हत्या हुई है। लाश के पास से एक लोहे का रॉड बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.