इस योजना में छात्रों को देना पड़ता था 4 प्रतिशत ब्याज, महिला-दिव्यांग को सिर्फ 1 प्रतिशत
पटना (Voice4bihar News)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के लिए तोहफों की झड़ी लगा दी है। समाज के विभिन्न वर्गों को राहत देने के बाद अब Gen-Z पीढ़ी को भी बड़ी राहत का ऐलान किया है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली एजुकेशन लोन की राशि पर अब ब्याज नहीं लगेगा।
4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन हुआ ब्याज रहित
इस योजना के तहत 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार अधिकतम 4 लाख रुपये का एजुकेशन लोन देती है। यह राशि उन्हें शिक्षा पूरी करने के बाद मामूली ब्याज के साथ किस्तों में लौटानी होती है। पुरुष आवेदक को 4 प्रतिशत व महिला-दिव्यांग को 1 प्रतिशत ब्याज देना होता था। इस राशि पर अब ब्याज नहीं लगेगा, साथ ही एजुकेशन लोन की राशि लौटाने के लिए समायावधि की बढ़ा दी गयी है।
सोशल मीडिया हैंडल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ऐलान
मंगलवार को इसका ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा- “बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदक को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है।”
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है कि “मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी। साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है।”
विज्ञापन
वे लिखते हैं कि हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।
बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2025
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत हर वर्ष लाखों छात्र-छात्राओं को मिलेगी राहत
बिहार में आगामी चुनाव में युवा वोटर्स (Gen-Z) को रिझाने के लिए इस ऐलान को मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात के रुप में देखा जा रहा है। हालांकि Gen-Z को यह उम्मीद थी कि सरकार इस योजना के तहत मिलने वाली एजुकेशन लोन की राशि में बढ़ोतरी करेगी, लेकिन इसे 4 लाख रुपये से अधिक नहीं बढ़ाया गया। ऐसे में B.Tech, Medical व MBA जैसे प्रोफेसनल कोर्स की बढ़ी हुई शुल्क के लिए उन्हें अभिभावकों पर निर्भर रहना होगा।
पुराने लोन पर भी लागू होगी योजना या सिर्फ नए आवेदन पर!
सत्र 2025-26 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन कराने वाले लाखों छात्र-छात्राओं को इस राहत का लाभ तो मिलेगा लेकिन पहले से इस योजना में शामिल युवाओं को इसका लाभ मिलेगा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसके लिए विभाग की ओर से जारी होने वाले नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।