संदिग्ध गतिविधियों के कारण पकड़े गए सभी, नहीं है कोई वैध दस्तावेज
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जोगबनी (Voice4bihar News)। बीते चार दिनों से सरकार के सत्ता परिवर्तन के खिलाफ चले आंदोलन से पूरा नेपाल लॉक डाउन है। दर्जनों जेलों को तोड़ कर हजारों की संख्या में देशी-विदेशी नागरिक फरार हो चुके हैं। ऐसे में भारत समेत सभी पड़ोसी देश अपनी सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को संदिग्ध रूप से नेपाल से भारत प्रवेश कर रहे पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
नेपाल संकट के बीच भारत की ओर से सीमा पर चौकसी की एक और वजह है कि 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्णिया में कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में संदिग्ध रूप से नेपाल से भारत प्रवेश कर रहे पांच विदेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद भारतीय सुरक्षा के कान खड़े हो गए हैं।
सुबह 6 बजे नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने किया गिरफ्तार
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह लगभग 6 बजे, सशस्त्र पुलिस बल नेपाल (प्रस्तावित सीमा सुरक्षा बल रानी) के डीएसपी विकास खातीवाड़ा के नेतृत्व में एक टीम ने नेपाल से भारत के तरफ अवैध रूप से घुसपैठ करने जा रहे इन विदेशी नागरिक को रोक कर जब पूछताछ की तो इनके पास किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं थे जबकि इन लोगों ने भारत जाने की बात कही।
कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके विदेशी नागरिक
सशस्त्र पुलिस बल के डीएसपी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में उन्होंने खुद को तीसरे देश का नागरिक बताया, लेकिन कोई भी दस्तावेज़ न दिखा पाने पर उन्हें रानी स्थित इलाका पुलिस कार्यालय को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बोलीविया निवासी 30 वर्षीय मिगुएल इम्बीसी, उत्तरी सूडान निवासी 30 वर्षीय स्मान हमातदेउराही, कनाडा निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद ब्राहिम अहमद, 30 वर्षीय मोहम्मद धपाल और 28 वर्षीय मोहम्मद माजुप शामिल हैं।
वैध दस्तावेज नहीं, लेकिन नेपाली करेंसी लेकर घुस रहे थे भारत में
पुलिस के अनुसार, उनके पास कोई वैध दस्तावेज़ नहीं मिले, लेकिन उनके पास नेपाली रुपये थे। उनकी गतिविधियों को देखते हुए वे पर्यटक नहीं लग रहे थे और यह संदेह है कि वे जेल से फरार अपराधी भी हो सकते हैं। उन्हें अब आवश्यक जांच और आगे की पूछताछ के लिए नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है।