Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

दानापुर में रुकने लगी तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस

पश्चिम पटना के लोगों को होगी सुविधा, पटना जंक्शन पर भीड़ होगी कम

0 3

- sponsored -

- Sponsored -

पटना (voice4bihar news)। दानापुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार से तेजस राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रनों का ठहराव शुरू हो गया। इससे पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ थोड़ी कम होगी। पश्चिम पटना और और इसके निकटवर्ती इलाके के यात्री अब पटना जंक्शन न जाकर दानापुर रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों में सवार होंगे अथवा दिल्ली से आने के दौरान यहीं उतर जायेंगे।

तेजस राजधानी का पटना और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बीच अब से पहले तक कहीं ठहराव नहीं था। जबकि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का आरा और पटना के बीच कहीं ठहराव नहीं था।

बुधवार को राजेन्द्रनगर -नईदिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस एवं राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस को दानापुर से राज्यसभा सांसद डाॅ. भीम सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव एवं विधान पार्षद अनामिका सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर दानापुर स्टेशन पर राजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) एवं अभिनव सिद्धार्थ, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक भी मौजूद रहे।

विज्ञापन

12309 अप राजेन्द्रनगर-नईदिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन पर रात्रि 19.46 बजे पहुंचेगी एवं 19.48 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएगी। वहीं वापसी में 12310 डाऊन प्रातः 4.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी एवं 4.17 बजे राजेन्द्रनगर टर्मिनल के लिए प्रस्थान कर जायेगी।

12393 अप राजेन्द्रनगर – नईदिल्ली संपूर्णक्रान्ति एक्सप्रेस रात्रि 19.55 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी एवं 19.57 बजे नई दिल्ली के लिए  प्रस्थान कर जाएगी। वहीं वापसी में 12394 डाऊन प्रातः 5.48 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी एवं 5.50 बजे राजेन्द्रनगर टर्मिनल के लिए प्रस्थान कर जायेगी।

इसके अलावा बुधवार से ही मंडल के अन्य स्टेशनों पर, जैसे 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का बड़हिया में, 12352 राजेन्द्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस का मननपुर में, 63221 मोकामा-पटना-मोकामा का मोर स्टेशन पर, 13234 दानापुर-राजगीर इन्टरसिटी एक्सप्रेस का करौटा स्टेशन पर, 12391राजगीर-नईदिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का सिलाव स्टेशन पर, 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर, 15743 भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस का बनाही भदौरा एवं धीना स्टेशन पर और 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस का भदौरा स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply