Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

पवन सिंह से आहत हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव ने भाेजपुरी जगत से किया तौबा

स्टेज कार्यक्रम के दौरान Bad Touch का लगाया आरोप, धमकाया - हरियाणा में होते तो जनता देती जवाब

0 144

- sponsored -

- Sponsored -

पटना (voice4bihar news)। भोजपुरी सिने जगत में भाग्य आजमाने निकलीं हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव के लिए सिर मुंडाते ही ओल पड़ने वाली कहावत चरितार्थ हो गयी। 33 वर्षीया अंजलि राघव ने भाेजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक कलाकार पवन सिंह पर बैड टच Bad Touch का आरोप लगाते हुए भविष्य में भोजपुरी सिने जगत से दूर रहने की घोषणा की है।

अंजलि राघव

वालीबुड फिल्म तेवर में छोटा सा रोल करने वाली अंजलि राघव एक सीरियल में भी काम कर चुकीं हैं। साथ ही वह हरियाणवी गीतों की लोकप्रिय गायिका भी हैं। दो दिन पहले वह लखनऊ में स्टेज कार्यक्रम में पवन सिंह के साथ नजर आयी थीं। इसी कार्यक्रम के दौरान बैड टच का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लगा होने की बात कहते हुए पवन सिंह अंजलि राघव का बार-बार कमर छूते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर अंजलि राघव ने पवन सिंह की इस हरकत को हंस कर टाल दिया था। पर दो दिन बाद जब यह वीडिया क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा तो अंजलि राघव ने वीडियो जारी कर पूरे मामले पर अपनी बात रखी है।

विज्ञापन

साढे पांच मिनट के वीडियो में अंजलि राघव बतातीं है कि जिस वक्त यह घटना हुई उन्हें बहुत बुरा लगा। पर उन्हें समझ नहीं आया कि वह क्या करे। उन्हें बहुत गुस्सा और रोना आया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम लखनऊ में था जहां पवन सिंह के बहुत सारे फैन थे। जितनी भीड़ जमा थी सभी पवन सिंह के समर्थक थे। वे उन्हें भगवान बोल रहे थे और उनके पैरों में गिर रहे थे। अंजलि राघव अपने तीन-चार लोगों के साथ गयी थी। मैंने सोचा कि इस बारे में कार्यक्रम के बाद खुद उनसे (पवन सिंह) से बात करूंगी पर वे बीच में ही चले गये। बाद में मैंने उन्हें फोन किया तो किसी ने ना तो फोन उठाया और ना ही बाद में मुझे फाेन किया।

वीडियो के आखिरी हिस्से में अंजलि राघव कहतीं है कि ये अगर हरियाणा में हुआ होता तो मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं होती। यहां कि ऑडिएंश उन्हें जवाब देती। साथ ही उन्होंने कि कलाकार होने के नाते वे हमेशा कुछ नया ट्राइ करना चाहतीं है। पवन सिंह जैसे सीनियर आर्टिस्ट के साथ काम करना चाहती थी कि कुछ नया सीखने को मिलेगा। इस अनुभव के बाद मैं अपने परिवार में, हरियाणा में खुश हूं। मुझे भोजपुरी में काम नहीं करना है। अंत में वे पूछतीं हैं कि इस सिचुएशन में आप होतीं तो क्या करतीं और इसमें मेरी गलती क्या है। जय श्री राम के साथ वह अपनी बात समाप्त करतीं हैं।

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उठे इस तूफान के बीच पवन सिंह ने पूरे मामले में मौन धारण कर रखा है। हालांकि आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एकाउंट से एक फाटो जारी किया है जिसमें वह हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने लिखा है – एक कहावत है – जिस तन लागे सो तन जाने। कोई न जाने पीर पराई।।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply