Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

पटना से कोचिंग छात्र का फिरौती के लिए अपहरण, नालंदा पुलिस ने सकुशल बरामद किया

पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

0 98

- Sponsored -

- sponsored -

पटना के एक कोचिंग में पढ़ता है छात्र, 10 लाख की फिरौती मांग रहे थे अपहर्ता

बिहारशरीफ (Voice4bihar News)। बिहार में हाल के कुछ महीनों में फिरौती के लिए अपहरण की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसने अपराधियों के बढ़ते मनोबल को उजागर किया है। हालांकि ज्यादातर मामलों में पुलिस ने अपहर्ताओं के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। रोहतास जिले में शारीरिक शिक्षक के अपहरण का मामला अभी थमा भी नहीं था कि पटना में एक छात्र की फिरौती के लिए अपहरण की घटना सामने आ गयी।

फिरौती मांगने के 3 घंटे के भीतर पकड़े गए अपहर्ता

पटना से फिरौती के लिए अपहृत एक छात्र को नालंदा पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने तीन अपहर्ताओं को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपराधी छात्र को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे।

धनबाद का रहने वाला छात्र पटना में करता था पढ़ाई

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे लहेरी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि धनबाद निवासी एक युवक, जो पटना में कोचिंग करता है, को कुछ अपराधियों ने अगवा कर लिया है। पीड़ित छात्र के एक दोस्त ने थाने में सूचना दी कि अपहर्ता मारपीट कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तकनीकी निगरानी व मानवीय खुफिया नेटवर्क के जरिए अपहृत छात्र का लोकेशन ट्रेस किया गया।

2 पिस्टल, 3 मैगजीन और 10 कारतूस बरामद किए गए

विज्ञापन

जांच में पता चला कि लहेरी थाना क्षेत्र के बाजार समिति बड़ी पहाड़ी इलाके में बंधक बनाकर रखा गया है। तत्काल इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। करीब 4 बजे के आसपास पुलिस दल ने दिनेश प्रसाद के घर पर धावा बोला। अंदर तीन अपराधी हथियार के बल पर एक युवक को कैद किए हुए थे। पुलिस ने बिना देर किए तीनों को दबोच लिया और उनके पास से 2 पिस्टल, 3 मैगजीन और 10 कारतूस बरामद किए। साथ ही अपहृत छात्र को सकुशल छुड़ा लिया गया।

दोस्तों ने ही रची थी अपहरण की साजिश, दोस्ती का हवाला देकर बुलाया

धनबाद जिला के जोड़ा पोखर थाना क्षेत्र के डिगुआडीह राजू कुमार सिंह का 19 वर्षीय पुत्र आदित्य सिंह पटना में कोचिंग करता था। आरोपी हिमांशु उर्फ गोपी सिंह से उसकी जान-पहचान थी। इसी दौरान हिमांशु को यह जानकारी मिल गई कि आदित्य के पिता जमीन कारोबारी है। इसी लालच में उसने दोस्तों संग अपहरण की साजिश रची। 25 अगस्त को आरोपी हिमांशु ने दोस्ती का हवाला देकर आदित्य को अपने साथ बुलाया और पटना से अगवा कर लिया।

बिहारशरीफ के किराए के मकान में बंधक बनाकर पीटा

इसके बाद बिहारशरीफ के किराए के मकान में बंधक बनाकर पीटा गया और 10 लाख रुपये की मांग की गई। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। मौका पाकर आदित्य ने अपने एक दोस्त को संदेश भेजा, जिसने थाने को सूचना दी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव निवासी हिमांशु कुमार उर्फ गोपी सिंह, साथ कुंदन कुमार (21 वर्ष) और सोनू कुमार (25 वर्ष) को भी पकड़ा गया।

नालंदा व जहानाबाद के रहने वाले हैं तीनों अपहर्ता

कुंदन कुमार, एकंगरसराय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव का निवासी है, जो वर्तमान में लहेरी थाना क्षेत्र की न्यू नालंदा कॉलोनी में रह रहा था। सोनू कुमार जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के धुबरी गांव का रहने वाला है। छापेमारी में पुलिस ने दो पिस्टल, तीन मैगजीन और दस कारतूस चार मोबाइल फोन, एक टैब और 45 हजार रुपये नगद भी बरामद किए गए। छापेमारी टीम में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने दारोगा सर्वेश कुमार और क्यूआरटी टीम भी शामिल थी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply