Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

रोहतास में पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधियों को लगी गोली, अपहृत शिक्षक को कराया सकुशल मुक्त

दो अन्य अपराधियों को भी चोटें आई, मामले में अब तक सात अपराधी गिरफ्तार

638

- Sponsored -

- sponsored -

परसथुआ निवासी शिक्षक दिलीप कुमार का फिरौती के लिए हुआ था अपहरण

रोहतास से पंकज प्रताप मौर्य के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट

Voice4bihar News. रोहतास जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत कपसिया मध्य विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार के अपहरण मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। सासाराम में नगर थाना क्षेत्र के तकिया बाजार में पुलिस व अपराधियों के बीच शनिवार की देर रात जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस के सामने वही क्रिमिनल गैंग था, जिसने शारीरिक शिक्षक दिलीप कुमार का अपहरण कर बंधक बना रखा था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शिक्षक दिलीप कुमार को सकुशल मुक्त कराते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शिक्षक के परिजनों से 5 लाख की फिरौती मांग रहे थे अपराधी

शिक्षक दिलीप कुमार परसथुआ थाना क्षेत्र के रूपीबांध के बताए जा रहे हैं, जो दो दिन पहले रूपीबांध लहेरी नहर वाले सड़क से विद्यालय कार्य के बाद घर की ओर लौट रहे थे। विद्यालय से लौटने के दौरान शिक्षक के अपहरण की घटना हुयी थी। खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को देते हुए मामला दर्ज कराया था। अपहरणकर्ताओं ने दिलीप कुमार को तकिया बाजार स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में बंधक बना रखा था और उनके परिजनों से 5 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे थे।

सासाराम के तकिया मुहल्ले में मुठभेड़ के बाद घायल अपराधियों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस।
सासाराम के तकिया मुहल्ले में मुठभेड़ के बाद घायल अपराधियों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस।

छापेमारी करने पहुंची पुलिस तो अपराधियों ने चलाई गोली

इस मामले में सबसे बड़ी बात यह थी कि शिक्षक के मोबाइल से ही फिरौती की रकम मांगी जा रही थी। जानकारी के अनुसार, अपराधियों के सासाराम के तकिया मुहल्ले में छुपे होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी। एसडीपीओ-2 कुमार वैभव के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस की टीम ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की।

विज्ञापन

मुठभेड़ में दो अपराधियों के पैर में लगी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती

मुठभेड़ में कैमूर जिले के बिलोरी निवासी प्रभात उर्फ सोनू गुप्ता और मुजान निवासी सुरेश राम के पैर में गोली लगी। जबकि अन्य अपराधी इंदल राम और रामाशीष शर्मा को भी चोट आई। सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से दो कट्टा और 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। मामले में कुल सात अपराधियों की अबतक गिरफ्तारी की बात सामने आयी है लेकिन देर शाम तक रोहतास पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने कुछ भी बताने से परहेज किया।

इसे भी देखें : फिरौती की रकम वसूल कर हत्या की थी प्लानिंग, रोहतास पुलिस की मुस्तैदी से बची शिक्षक की जान

सासाराम के तकिया मुहल्ले में मुठभेड़ के बाद अपराधियों को गिरफ्तार कर लौटती पुलिस।

शाहाबाद के डीआईजी सत्यप्रकाश ने की पुलिस मुठभेड़ की पुष्टि

हालांकि सदर अस्पताल में घायल अपराधियों के भर्ती होने के साथ ही शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे और मीडिया से मुखातिब होते हुए अपहरण कर्ताओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ की बात स्वीकार करते हुए दो अपराधियों के जख्मी होने की जानकारी दी। साथ ही डीआईजी सत्य प्रकाश ने यह भी बताया कि 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बड़ी मात्रा में हथियार की बरामद की हुई है। इसके साथ-साथ पुलिसिया कार्रवाई जारी रहने की बात डीआईजी के द्वारा बताई गई है।

तकिया बाजार व आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गयी

बहरहाल, गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस फिलहाल मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है। अपहृत शिक्षक दिलीप कुमार परसथूआ थाना क्षेत्र के रूपीबांध गांव के रहने वाले हैं। उनकी सकुशल रिहाई के बाद परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की तत्परता और साहस की सराहना की है। इस मुठभेड़ के बाद से तकिया बाजार और आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्त तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : पुलिस के अनुमान से ज्यादा खतरनाक निकला अपहरण गैंग, पग-पग पर बिछा था मौत का जाल

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.