Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

नेपाल के कोशी प्रदेश में पत्रकारों पर पुलिस की बर्बरता, प्रस्तावित विधेयक का कर रहे थे विरोध

प्रेस स्वतंत्रता को रोकने के लिए जुर्माने का प्रावधान करने वाला विधेयक संसद में पेश

0 298

- sponsored -

- Sponsored -

किसी खबर पर आपत्ति दर्ज करवाने पर डेढ़ लाख के जुर्माना का प्रावधान

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जोगबनी (Voice4biharNews)। लोकतंत्र में पत्रकारों को चौथा स्तंभ माना गया है, लेकिन जोगबनी सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के कोशी प्रदेश में एक प्रस्तावित विधेयक का विरोध कर रहे सैकड़ों पत्रकारों पर बल प्रयोग किया। शांतिपूर्ण धरना दे रहे पत्रकारों ने पुलिस ने लाठियां बरसायी और घसीटते हुए ले गयी। यह पूरा बवाल कोशी प्रदेश की सरकार की ओर से सदन में पेश उस विधेयक को लेकर हुआ, जिसमें पत्रकारों के कलम पर ही बंदिश लगाने का संकेत है। इस विधेयक के मुताबिक किसी खबर पर आपत्ति दर्ज करवाने पर डेढ़ लाख के जुर्माना का प्रावधान किया गया है।

विधेयक का प्रावधान सामने आने पर कोशी प्रदेश की राजधानी विराटनगर में पत्रकारों का आंदोलन तेज हो गया। हालांकि प्रदेश में रही नेकपा एमाले व नेपाली कांग्रेस के गठबंधन की सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे पत्रकारों पर पुलिसिया कहर बरपाया। इसके विरुद्ध गुस्से की आग बिहार के भी सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुंची और पत्रकारों ने इस कृत्य की भर्त्सना की है।

प्रदर्शनकारी पत्रकारों को धक्के देकर हटाने की कोशिश करते सुरक्षाकर्मी।

विज्ञापन

धरनास्थल पर डटे पत्रकारों को पुलिस ने बजरदस्ती हटाया

बताया जाता है कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोशी प्रदेश आम संचार के संबंध के व्यवस्था के लिए बने विधेयक के विरोध में पत्रकार के द्वारा प्रदेश सभा भवन परिसर में शांति पूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे। अपनी मांग को सीधे सरकार तक पहुंचाने के लिए निषेधित क्षेत्र माने जाने वाले कोशी प्रदेश सभा भवन में सभामुख प्रवेश करने वाले गेट के बगल में संसदीय पत्रकार मंच के पत्रकार धरना पर बैठे थे। जिसके बाद प्रदर्शन के क्रम में पुलिस के साथ झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई।

प्रदर्शन करते पत्रकारों व नेपाल पुलिस के बीच झड़प।

संसद गेट के आगे धरना पर बैठे थे नेपाल पत्रकार महासंघ के लोग

वहीं नेपाल पत्रकार महासंघ कोशी प्रदेश के लोग संसद् के गेट के आगे धरना पर बैठे थे। पुलिस के द्वारा संसद भवन परिसर से संसदीय पत्रकार मंच के पत्रकारों को बाहर निकालने के बाद संयुक्त रूप से गेट के आगे धरने पर बैठे थे, लेकिन यहां पर भी पुलिस के लोगों ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं इस धरने में पत्रकार महासंघ कोशी प्रदेश के अध्यक्ष भरत खड्का, उपाध्यक्ष कुमोद अधिकारी, महासचिव हिमा चेम्जोंग, सचिवद्वय ध्रुव भट्टराई, अरविंद मेहता आदि शामिल थे।

इसके अलावा संसदीय पत्रकार मंच कोशी के अध्यक्ष कुमार लुइँटेल, प्रेस सेन्टर कोशी के महासचिव तथा संसदीय पत्रकार मंच कोशी के उपाध्यक्ष गोकुल पराजुली, प्रेस युनियन के पूर्व उपाध्यक्ष लिलाबल्लभ घिमिरे, प्रेस सेंटर नेपाल के केन्द्रीय सदस्य अर्जुन आचार्य, प्रेस सेंटर कोशी उपाध्यक्ष सुजता लिम्बू, समाजवादी प्रेस संगठन के उत्तम पोखरेल, फोनिज मोरंग अध्यक्ष अनिल श्रेष्ठल, पत्रकार श्याम सुंदर सूतिहार, मुकेश यादव सहित अन्य पत्रकार धरने में शामिल थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply