Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

फुलवारीशरीफ में चोरी, घर में ताला बंद कर बिक्रम गए थे गृहस्वामी, चोरों ने घुंडी उखाड़कर पूरा घर खंगाल डाला

पटना के फुलवारीशरीफ में वारदात, 60 हजार रुपये नकद समेत लाखों के गहने चोरी

0 189

- sponsored -

- Sponsored -

ब्रह्मपुर मुहल्ले के आशीर्वाद कॉलोनी में हुई घटना से इलाके में फैली सनसनी

पटना (Voice4bihar News)। राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में चोरी की वारदात से सनसनी फैल गयी।  मकान में ताला बंद कर अपने पैतृक गांव बिक्रम गए परिवार का घर चोरों ने खंगाल दिया। घर में रखे हजारों रुपये नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरी कर निकल गए और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। 3 दिन बाद वापस लौटे गृहस्वामी ने यह सब देखा तो होश उड़ गए। इस बाबत फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

प्रखंड कार्यालय में अस्थायी कर्मी के तौर पर तैनात है पीड़ित

मामला फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ले की है। गृहस्वामी अनिल कुमार, पिता सुरेश प्रसाद पिछले करीब 15 वर्षों से फुलवारी नगर परिषद के वार्ड-28 में मकान बनाकर रहते आ रहे हैं। वे फुलवारी प्रखंड कार्यालय में अस्थायी कर्मी के तौर पर कार्यरत हैं। ग्राम-खोरैठा, थाना-बिक्रम, पटना के मूल निवासी अनिल कुमार बीते 15 अगस्त को अपनी पत्नी व पुत्री के साथ अपने पैतृक गांव गए थे। तीन दिन बाद 18 अगस्त 2025 को परिवार समेत पटना लौटे तो पूरा घर लुट चुका था। घर के बाहर लगे ताला की घुंडी टूटी हुई देख उन्हें अनहोनी की आशंका हुई।

घटनास्थल पर जांच करते फॉरेंसिक एक्सपर्ट व मौजूद पुलिसकर्मी।
घटनास्थल पर जांच करते फॉरेंसिक एक्सपर्ट व मौजूद पुलिसकर्मी।

मुख्य दरवाजे से घुसे चोरों ने घर का हर एक कमरा खंगाला

अंदर जाकर देखा तो पूरा माजरा समझ में आ गया। मुख्य दरवाजे से अंदर घुसने के बाद चोरों ने हर कमरे में लगे ताले तोड़े और वहां रखी वस्तुओं को खंगाला। वहां कुछ खास नहीं मिला तो चोरों ने मुख्य बेडरूम का दरवाजा तोड़ा तथा उसमें रखे आलमीरा व पलंग के दराज को खंगाला। आलमारी में रखे सोने व चांदी के आभूषणों के अलावा नकद 60 हजार रुपये भी चोरों के हाथ लग गए। ये नकद आलमारी में ही रखे लेडिज बैग में रखे गए थे, जबकि गहने उसी आलमारी के लॉकर में रखे थे।

नकद रुपये के साथ सोने व चांदी के गहने ले गए चोर

विज्ञापन

गृहस्वामी अनिल कुमार व उनकी पत्नी ने Voice4bihar.com को बताया कि चोरी गए सामान में सोने की दो अंगुठियां व चांदी की पायल समेत कई जोड़ी पैर की अंगुठियां शामिल हैं। इसके अलावा करीब 60 हजार रुपये की भी चोरी हुई है। साथ ही एक बैंक डेविट कार्ड व कुछ अन्य सामान भी गायब हैं। चोरों ने पूरे घर को तितर-बितर कर दिया था और कुछ सामान फर्श व बेड पर बिखेर दिया था। चोरों की निगाह छोटे सामान पर थी और बर्तन समेत कोई भी बड़ा सामान नहीं ले गये।

आलमारी से सामान चोरी होने के बाद बिखरा सामान।

पुलिस ने शुरू की जांच, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने एकत्र किये साक्ष्य

पीड़ित परिवार ने इस वारदात की सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी। वहां से पहुंची एक पुलिस टीम ने मौका ए वारदात का जायजा लिया और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी। इस बीच विधि विज्ञान प्रयोगशाला शास्त्रीनगर से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये। दूसरी ओर इस घटना से मुहल्ले में सनसनी फैल गयी। मुहल्ले में पानी भरे होने का बावजूद चोरों के इस दुस्साहस की चर्चा पूरे मुहल्ले में होती रही।

मोहल्ले में नशेड़ियों का रहता है जमावड़ा, बनी रहती है वारदात की आशंका

पिछले एक वर्ष में इस मुहल्ले में चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं। चोरों का दुस्साहस इतना है कि मुहल्ले में कई घरों में सीसीटीवी लगे होने के बावजूद बिना डर के वारदातों को अंजाम दे रहे हैँ। कुछ माह पहले ही इसी मुहल्ले के अमन कुमार के घर में घुसकर चोरों ने कंप्युटर व टीवी समेत सारा सामान गायब कर दिया था। लोगों के बीच यह चर्चा रही कि मुहल्ले में कई जगहों पर नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण ऐसी वारदात की आशंका बनी रहती है।

फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से मुख्य रास्ते पर रहता है अंधेरा

मुहल्ले के लोगों ने बताया कि पीसीसी सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगने के कारण ऐसे तत्व अंधेरे का फायदा उठाते हैं। देर रात तक इनकी सक्रियता देखी जाती है। नगर परिषद के प्रतिनिधि से बार-बार कहने के बावजूद यहां बिजली के खंभों पर लाइट नहीं लगाई गयी। अंधेरा होने की वजह से असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं। ऐसे में भविष्य में भी ऐसी वारदातों से इनकार नहीं किया जा सकता।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply