Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

वोटर अधिकार यात्रा : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सासाराम में भरी हुंकार, कहा-गरीबों का वोट चोरी नहीं होने देंगे

यह संविधान बचाने की लड़ाई, हर चुनाव में इसे कमजोर कर रही भाजपा व आरएसएस : राहुल गांधी

0 53

- sponsored -

- Sponsored -

सुअरा हवाई अड्‌डा पर वोटर अधिकार यात्रा के तहत जनसभा में जुटे इंडिया गठबंधन के सभी महत्वपूर्ण नेता

Voice4bihar News. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का शुभारंभ आज बिहार के सासाराम से हुआ। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्‌टाचार्य, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी समेत बड़ी संख्या में महागबंधन के नेताओं व समर्थकों ने हिस्सा लिया। सासाराम के सुअरा हवाई अड्‌डा पर जनसभा में नेताओं ने चुनाव आयोग व भाजपा नेताओं पर गरीबों को वोट चोरी करने के आरोप लगाए। सभा में “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे बीच-बीच में गूंजते रहे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जादूई तरीके से जोड़े गए एक करोड़ वोटर

सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान बचाने की लड़ाई है। हर चुनाव में आरएसएस व भाजपा के लोग इसे कमजोर कर रहे हैं। लोकसभा के समय हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में चुनाव जीतता है, उसी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में बीजेपी स्वीप करती है। हमने थोड़ी इन्क्वायरी की तो पता चला कि एलेक्शन कमीशन ने जादू से एक करोड़ नए मतदाता जोड़ दिये। लोकसभा व विधानसभा के वोटरों की संख्या में एक करोड़ का अंतर रहा।

कर्नाटक में एक विधानसभा में मिले एक लाख से अधिक फर्जी वोटर

राहुल ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे वोटों की संख्या में कमी नहीं आई लेकिन नए जादूई वोटरों ने खेल बदल दिया। यह वोट चोरी का पहला प्रमाण था। इसके बाद कनार्टक चुनाव में हमने एक विधान सभा की जांच की तो पता चला कि एक लाख फर्जी वोटर शामिल किये गए। यह बात इलेक्शन कमीशन तक पहुंची तो इलेक्शन कमीशन ने हमसे एफिडेविट मांगा जबकि भाजपा के नेताओं ने ऐसे आरोप लगाया तो एफिडेविट नहीं मांगा। जबकि सच्चाई यह है कि उनके ही डाटा को हमने खंगाला था।

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सासाराम में मौजूद जनसमूह।
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सासाराम में मौजूद जनसमूह।

बिहार में बड़े पैमाने पर वोटरों को नाम काटने की साजिश हो रही, हम ऐसा होने नहीं देंगे

बिहार में उनकी साजिश चल रही है कि वोटरों को बड़े पैमाने पर काटकर चोरी करें, लेकिन हमने ठाना है कि बिहार की जनता के साथ ऐसा नहीं होने देंगे। जो इलेक्शन कमीशन कर रहा है वह पूरे देश को मालूम है। पहले हमें यह नहीं पता था लेकिन अब पूरे देश की जनता जाग चुकी है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों से साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। आप सरकार बनाते हैं और मोदी जी ने पूरा धन 5-6 अरबपतियों के हवाले कर दिया।

विज्ञापन

हमारे दबाव में मोदी जी ने किया जातीय जनगणना को ऐलान, लेकिन उनकी मंशा ठीक नहीं

हमने यह मांग की कि पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराते हुए 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को तोड़ देना चाहिए। इस दबाव में आकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जातीय जनगणना का ऐलान तो कर दिया, लेकिन हमें पता है कि नरेंद्र मोदी सच्ची जातीय जनगणना नहीं करने वाले हैं। हमारी सरकारी बनी तो जातीय जनगणना कराते हुए 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को समाप्त कर देंगे।

वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान निर्माताओं के योगदान को किया याद

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान निर्माण में बाबा साहब अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सच्चिदानंद सिन्हा के योगदान को याद करते हुए कहा कि कहा कि संविधान में हर गरीब को वोटिंग का अधिकार दिया गया है। उन्होंने बाबू जगजीवन राम व मीरा कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि जगजीवन बाबू ने दलित वर्गों के लिए जितना काम किया वह यादगार रहेगा जबकि मीरा कुमार ने लोकसभा के सबसे बड़े पद पर आसीन होकर मान बढ़ाया।

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सासाराम में जनसमूह को संबोधित करते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे।

 

श्री खड़गे ने कहा कि वोटिंग के अधिकार को मोदी लालकिले के प्राचीर पर खड़े होकर छीनने की बात करते हैं। उन्होंने आरएसस को गुणगान कर अप्रत्यक्ष रुप से गरीबों का हक छीनने की वकालत की। आरएसएस तो देश की आजादी के खिलाफ था। उसका एक आदमी जेल नहीं गया न फांसी पर चढ़ा। उल्टे वे ब्रिटिशर्स को चिट्‌ठी लिखते थे कि हमें नौकरी दे दो। हम तुम्हारी सेवा करेंगे।

उसकी तारीफ कर नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र का अपमान किया है। जब तक इन्हें गद्दी से नहीं उतारेंगे आपका वोट सुरक्षित नहीं रहेगा आपका संविधान सुरक्षित नहीं रहेगा आपका हक व अधिकार सुरक्षित नहीं रहेगा इन वोट चोरी करने वालों को सबक सिखाने का काम बिहार की जनता करेगी।

ज्यादा शोर होने पर झल्ला गए खड़गे, बोले- ज्यादा पुकारने से वोट नहीं मिलते, काम करने से वोट मिलता

सभास्थल पर उत्साहित भीड़ को शांत कराते हुए कहा कि “थोड़ा शांत रहिये, ज्यादा पुकारने से वोट नहीं मिलते, काम करने से वोट मिलता है।” भीड़ की आवाज से श्री खड़गे को बोलने में दिक्कत होने लगी तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि “जिसको सुनना हो सुनिये, नहीं सुनना है तो बाहर जा सकते हैं। यहां 10 लोग हों तब भी मैं भाषण दे सकता हूं।”

इसे भी देखें : तेजस्वी ने कहा- गरीबों का वोट छीनने के लिए इलेक्शन कमीशन को आगे कर रही भाजपा

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply