Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

आज निकलेगी एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा, भारत व नेपाल के लाखों श्रद्धालु आएंगे विराटनगर

कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष निकलती है रथयात्रा, 5 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान

0 157

- Sponsored -

- sponsored -

उपद्रवियों सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले पर पुलिस की पैनी नजर

सादे लिबास में तैनात किए गए एक हजार ट्रेंड पुलिस कर्मी

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जोगबनी (Voice4bihar News)। नेपाल के विराटनगर में आज भव्य रथयात्रा निकाली जा रही है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर, हर वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन विराटनगर में रथयात्रा निकाली जाती है। रथयात्रा के लिए शनिवार को नए रथ की विशेष पूजा की गई। विराटनगर महानगर के वार्ड संख्या 1 स्थित राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होने वाली यह रथयात्रा उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी के बाद एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा मानी जाती है।

9 किलोमीटर की तय होगी दूरी, 44 स्थानों पर होगा विराम

आयोजकों को उम्मीद है कि इस रथयात्रा में नेपाल और भारत से लगभग 5 लाख श्रद्धालु शामिल होंगे। रथयात्रा लगभग 9 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो विराटनगर बाजार में 44 स्थानों पर रुकेगी और वापस मंदिर पर पहुंच कर समाप्त होगी। रथयात्रा तीनपैनी, मेन रोड, ट्रैफिक चौक, महेंद्र चौक, रोड शेष चौक और बरगाछी होते हुए तीनपैनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुँचेगी।

ड्रोन और सीसीटीवी के जरिये होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी

ऐतिहासिक मानी जाने वाली राधा कृष्ण रथयात्रा को पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए मोरंग पुलिस ने कड़ी सुरक्षा रणनीति अपनाई है। पुलिस ने कहा है कि वे बड़ी संख्या में ड्रोन और सीसीटीवी लगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। वही इसके लिए नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और सादे कपड़ों में तैनात एक हज़ार से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। मोरंग पुलिस नेचेतावनी दी है कि वह किसी भी गलत हरकत के ख़िलाफ़ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ का रुख़ अपनाएगी और सख्ती से कार्रवाई करेगी।

यह सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं बल्कि विराटनगर की पहचान से जुड़ी यात्रा : एसपी

मोरंग पुलिस प्रमुख, पुलिस अधीक्षक (एसपी) नारायण प्रसाद चिमरिया ने कहा कि रथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है सुरक्षा योजना को हर छोटी से छोटी चीज़ पर लागू किया गया है। एसपी चिमरिया ने कहा कि”यह सिर्फ़ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि लाखों लोगों की आस्था और विराटनगर की पहचान से जुड़ा मामला है। हम इसकी गरिमा और शांति को भंग करने की कोई भी कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे।”

विज्ञापन

शांति व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निबटेगी पुलिस

उन्होंने कहा, “हमारा पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि श्रद्धालु बिना किसी डर के और भक्तिमय माहौल में रथ यात्रा में भाग ले सकें। हालाँकि, जो कोई भी इस शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ेगा, उसे तुरंत हिरासत में ले लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” ड्रोन के साथ-साथ, विराटनगर के मुख्य चौराहों और रथ यात्रा मार्गों पर लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरे भी 24 घंटे सक्रिय कर दिए गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी की इस एकीकृत प्रणाली से सुरक्षा बलों के लिए भीड़ में छिपे तत्वों की पहचान करना और साक्ष्य जुटाना आसान हो जाएगा।

नेपाल के विराटनगर में पिछले वर्ष निकली रथयात्रा में उमड़ी अपार भीड़।

रथयात्रा में आपराधिक गिरोहों की इंट्री रोकने के लिए सीमा चौकियों पर मुस्तैदी

पुलिस ने भीड़ में बड़ी संख्या में सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की रणनीति बनाई है। ये विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी श्रद्धालुओं की तरह भीड़ में घुल-मिल जाएँगे और जेबकतरों, चोरों, महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों या किसी भी अन्य अराजक गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखेंगे। एसपी चिमारिया ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में, भारत और मधेश प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से आपराधिक गिरोह ऐसे बड़े मेलों में घुसकर चोरी और लूटपाट करते देखे गए हैं। इसे रोकने के लिए, हमने शनिवार से जोगबनी सहित विराटनगर में प्रवेश करने वाले सभी सीमा चौकियों और सहायक मार्गों पर निगरानी और जाँच कड़ी कर दी है।”

रथयात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर ‘मोबाइल डिटेंशन व्हीकल’ तैनात

अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त या गलत काम करते पाया जाता है, तो सादे कपड़ों में तैनात टीम उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेगी। रथयात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर ‘मोबाइल डिटेंशन व्हीकल’ के रूप में वाहन तैयार रखे गए हैं ताकि गिरफ्तार व्यक्तियों को भीड़ से सुरक्षित निकालकर जिला पुलिस कार्यालय लाया जा सके। एसपी चिमरिया ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘अपराधियों को मौके से ही गिरफ्तार कर तुरंत वाहन में बिठाकर जिले में लाया जाएगा। जहां सोमवार को अदालत में पेश कर अपराध की प्रकृति को देखते हुए उनकी रिमांड ली जाएगी।’

रथयात्रा के मार्ग पर मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित किये गए

मोरंग पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ मानवीय पहलू का भी ध्यान रखा है। लाखों की भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को गर्मी व अन्य कारणों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसे ध्यान में रखते हुए, प्रांतीय पुलिस अस्पताल और विराटनगर के प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों के सहयोग से रथयात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर ‘हेल्थ डेस्क’ स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों और आवश्यक दवाओं की एक टीम किसी भी आपातकालीन स्वास्थ्य समस्या का तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान करेगी।

भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के द्वारा अपील

भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के द्वारा इस रथ यात्रा के दौरान आम लोगों से अपील किया है कि अगर आप भारत से नेपाल इस रथ यात्रा में शामिल होने जाते हैं तो महंगी जेवर, या किसी भी प्रकार के ज्वैलरी पहन कर न जाए पर्स व मोबाइल फोन का ध्यान रखें किसी भी तरह की परेशानी पर तुरंत पुलिस को या संस्था के पेज पर जानकारी दे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply