राजगीर स्थित खेल विश्वविद्यालय के कैंपस में खेला गया पुरुष व महिला वर्ग का फाइनल
राजगीर (Voice4bihar News)। राजगीर स्थित बिहार खेल विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप का रोमांचक समापन हुआ। गर्ल्स फाइनल में चीन और हांगकांग चाइना की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें चीन ने 29-21 से जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। राजगीर में हुई इस भव्य प्रतियोगिता ने न केवल खेल प्रेमियों को रोमांचित किया बल्कि बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रग्बी खेल के नए आयाम भी स्थापित किए।
मैच की शुरुआत में ही चीन ने गोल पोस्ट पर गेंद डालकर 5 अंक की बढ़त बना ली। इसके बाद एक-एक कर दूसरा (7) अंक) और तीसरा (5) अंक) गोल दागकर स्कोर को 17 अंकों तक पहुंचा दिया। हाफ टाइम तक चीन ने पूरी तरह बढ़त बनाए रखी, जबकि हांगकांग चाइना खाता भी नहीं खोल सका। दूसरे हाफ में हांगकांग चाइना ने वापसी की कोशिश की और शुरुआती गोल से 7 अंक हासिल किए।
मैच के अंतिम 2 मिनट पहले उन्होंने एक और गोल कर स्कोर 14 अंकों तक पहुंचाया और बराबरी की ओर बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन चीन ने जवाबी हमला कर 7 अंक जुटा लिए। अंतिम मिनट में चीन ने एक और गोल (5 अंक) किया, जबकि हांगकांग चाइना ने भी आखिरी पलों में एक गोल कर 7 अंक जोड़े। इस तरह चीन ने कुल 29 अंक, जबकि हांगकांग चाइना ने 21 अंक बनाए और चीन 8 अंकों से रग्बी चैंपियन बन गया।
विज्ञापन
हांगकांग चाइना ने पुरुष वर्ग में श्रीलंका को हराया
पुरुष वर्ग के फाइनल में श्रीलंका और हांगकांग चाइना के बीच कांटे की टक्कर हुई। हाफ टाइम तक हांगकांग चाइना 19 अंक की बढ़त बनाए हुए था। दूसरे हाफ में भी उन्होंने दबदबा कायम रखते हुए स्कोर 33 तक पहुंचाया और शानदार जीत दर्ज की।

समापन समारोह में पहुंचे तीन मंत्री समेत कई गणमान्य
समापन अवसर पर ऊर्जा मंत्री बृजेंद्र यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार सिन्हा, कुलसचिव रजनीकांत, रग्बी इंडिया महासंघ के अध्यक्ष राहुल बोस, जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी समेत अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय रग्बी महासंघ के पदाधिकारी, रेफरी और तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।