तेजस्वी का EPIC फर्जी, 16 तक देना होगा जवाब
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी को भेजा तीसरा नेटिस
पटना (voice4bihar news)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के पास मौजूद दो EPIC (मतदाता पहचान पत्र) के मामले में दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने उन्हें तीसरा नोटिस थमा दिया। तीसरे नोटिस में पहले के दो नोटिसों के मुकाबले में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इस मामले में पहली बार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी के पास मौजूद दूसरे ईपिक RAB2916120 को फर्जी करार दिया है। साथ ही इस नोटिस का जवाब देते हुए 16 अगस्त की शाम पांच बजे तक RAB2916120 नंबर वाले इस EPIC की मूल कॉपी दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय में जमा करने को कहा है।
तेजस्वी ने खुद किया दो EPIC नंबर होने का खुलासा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के पास दो EPIC नंबर होने का खुलासा खुद उन्होंने गत दो अगस्त को संवाददाता सम्मेलन में किया था। तेजस्वी ने संवाददाता सम्मेलन में RAB2916120 नंबर वाले EPIC का जिक्र करते हुए बताया कि उनका नाम बिहार में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के अंर्तगत प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप से बाहर कर दिया गया है। तेजस्वी का यह दावा महागठंधन के उस अभियन का हिस्सा था जिसके तहत उनका गठबंधन SIR का विरोध कर रहा है।
तेजस्वी के दावे से जिला प्रशासन में मची खलबली
विज्ञापन
तेजस्वी के इस दावे से जिला प्रशासन में खलबली मच गयी। आनन फानन में दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने मामले की जांच की तो पाया कि तेजस्वी प्रसाद यादव 2015 और 2020 का विधानसभा चुनाव जिस EPIC के आधार पर लड़कर विधायक बने हैं उसका नंबर RAB0456228 है। इस EPIC नंबर के साथ तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची के प्रारूप में दर्ज भी है। हालांकि उनका मतदान केंद्र संख्या बदल गया है। पहले उनका मतदान केंद्र संख्या 204 था जो अब बदलकर 171 हाे गया है।
तेजस्वी यादव के इस खुलासे के बाद दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उन्हें तीन अगस्त और छह अगस्त को नोटिस भेजकर उनसे RAB2916120 नंबर वाला EPIC जमा करने का अनुरोध कर चुके हैं ताकि इसकी गहन जांच की जा सके। इन दोनों नोटिसों का जवाब तेजस्वी द्वारा नहीं दिये जाने पर दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने उन्हें तीसरा नोटिस भेजा है। तीसरे नोटिस में RAB2916120 नंबर वाले ईपिक को फर्जी करार देते हुए 16 अगस्त तक जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
चुनाव आयोग बताए – एक नाम के दो EPIC कैसे जारी हुए : राजद
इधर, दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को नोटिस का जवाब देने के बदले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पार्टी राजद चुनाव आयोग पर ही सवाल खड़े कर रहा है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि चुनाव आयोग को ही इस बात का जवाब देना चाहिए कि एक नाम से दाे EPIC कैसे जारी हो गये। राजद का कहना है कि केवल तेजस्वी का ही नहीं ऐसे अनेक मामले हैं जिसमें एक व्यक्ति के नाम से दो EPIC जारी हैं। उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग शपथ पत्र के साथ दावा करेगा कि केवल तेजस्वी प्रसाद यादव के पास ही दो मतदाता पहचान पत्र हैं।