Voice4bihar News. बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी रिक्तियों के विरुद्ध विभिन्न विभागों व कार्यालयों से स्नातक स्तरीय पदों (CGL) पर सीधी बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इसके लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन दिनांक 18.08.2025 से 17.09.2025 के बीच किये जा सकते हैं। चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त (BSSC CGL) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सुयोग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन (Online) आवेदन आयोग के वेबसाईट https://bssc.bihar.gov.in पर आमंत्रित किये गये हैं।
विभिन्न विभागों में इन पदों पर की जाएगी नियुक्ति
विज्ञापन
ऑनलाईन आवेदन भरने की विस्तृत जानकारी आयोग के वेबसाईट पर उपलब्ध है। विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त कराये गये पदों के अनुसार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 1064 पद, योजना सहायक के 88 पद, कनीय सांख्यिकी सहायक के 05 पद, डाटा इन्ट्री ऑपरेटरग्रेड-C के 01 पद, अंकेक्षक (अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग) के 125 पद, अंकेक्षक (सहयोग समितियाँ, सहकारिता विभाग) के 198 पदों को मिलाकर कुल 1481 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गयी है। इनमें 35% क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए 510 पद आरक्षित किये गए हैं।
BSSC CGL में रिक्तियों की संख्या में बदलाव संभव
आरक्षण नियमावली के तहत राज्य के मूल निवासी बेंचमार्क दिव्यांगजन मात्र को ही क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य है। राज्य के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि उपर्युक्त सभी रिक्तियाँ औपबंधिक है, जो घट बढ़ सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि तक सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से अधियाची विभागों के द्वारा संशोधित रिक्तियाँ अथवा नये पद हेतु रिक्तियाँ, जिनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक होगी, आयोग को संसूचित की जाएगी, उन रिक्तियों को भी इस विज्ञापन की रिक्तियों में समावेशित किया जा सकता है।