Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित जागृति यात्रा जमशेदपुर आएगी

31 अगस्त को पटना से निकलेगी, केशगढ़ में अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगा समापन

134

- Sponsored -

- sponsored -

जमशेदपुर। सिखों के नवम गुरु तेग बहादुर जी एवं उनके तीन शिष्यों की 350वीं शहादत को समर्पित विशेष जागृति यात्रा सितंबर के पहले सप्ताह में जमशेदपुर आएगी। यात्रा 31 अगस्त रविवार को गुरु के बाग पटना से शुरू होगी और इसका समापन अक्टूबर के पहले हफ्ते में पंजाब के आनंदपुर स्थित तख्त श्री केशगढ़ साहिब में होगा। इसकी तैयारी गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्म स्थल तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी की ओर से शुरू कर दी गई है।
गुरु गोविंद सिंह गर्ल्स हाई स्कूल पटना के पूर्व सचिव अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने बताया कि तैयारी के सिलसिले में प्रबंधन कमेटी की बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के साथ गुरुवार को हुई है। तख्त प्रबंधन कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने सिख पंथ के नवम गुरु श्री तेग बहादुर जी के शहीदी शताब्दी पर्व, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी तथा भाई दयाला जी की शहादत को समर्पित विशेष जागृति यात्रा के बारे में उनसे चर्चा की। यात्रा के 31 अगस्त को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकलने की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। प्रतिनिधिमंडल में कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सदस्य हरपाल सिंह जौहल और मुंबई से पहुंचे पहुंचे जसबीर सिंह धाम शामिल थे। कार्यक्रम की रूखरेखा भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई। मुख्यमंत्री ने इसमें पूरा सहयोग करने की बात कही।

विज्ञापन

कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही और महासचिव इंद्रजीत सिंह के अनुसार गुरु का बाग स्थित गुरुद्वारा से 31 अगस्त दोपहर 12 बजे नगर कीर्तन जागृति यात्रा शुरू होगी। यह राजगीर, धनबाद, आसनसोल, बर्दवान, कोलकाता, खड़कपुर, टाटानगर, रांची, हजारीबाग, कोडरमा, सासाराम सिहत उत्तर प्रदेश के कई श्हरों से होती हुई दिल्ली शहीद स्थल गुरुद्वारा साहिब शीशगंज पहुंचेगी। फिर उन मार्ग से होकर पंजाब के आनंदपुर स्थित तख्त श्री केशगढ़ साहिब पहुंचेगी जिस मार्ग से होकर भाई जैता जी साल 1675 में गुरु तेग बहादुर जी का शीश लेकर गुरु गोबिंद सिंह के पास तख्त श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे थे। 34 दिनों में यात्रा पूरी होगी। इसके लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की विशेष पालकी दिल्ली से मंगाई जा रही है। पालकी गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज से संबंधित शस्त्र एवं उनके परिधान से युक्त होगी।
जागृति यात्रा से पहले 29 अगस्त को श्री गुरुद्वारा गुरु का बाग में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जाएगा। इसका समापन 31 अस्गत को होगा। 29 व 30 अगस्त को तख्त साहिब जौहरी सभागार में विशेष दीवान सजेगा। इस कीर्तन दरबार में कीर्तनी एवं ढाढ़ी जत्थे, प्रचारक गुरुमत ज्ञान विचार रखेंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.