Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

गंगा नदी में पूजन सामग्री विसर्जन करने गए तीन युवक डूबे, एक युवक के नहाने के दौरान डूबा

बेटे के जन्मदिन के मौके पर महामृत्युंजय जाप कराने वाला पिता भी डूबा

0 77

- sponsored -

- Sponsored -

पूजन सामग्री को विसर्जित करने के लिए रिश्तेदारों के साथ गया था युवक

सारण के दिघवारा में गंगा नदी के अलग-अलग घाटों पर डूबने से चार की मौत

छपरा (Voice4bihar News)। एक बालक के जन्मदिन के मौके पर महामृत्युंजय जाप के बाद पूजन सामग्री को गंगा नदी में विसर्जित करने गए तीन युवकों की मौत पानी में डूबने से हो गयी। हादसा सारण जिले के दिघवाारा थाना क्षेत्र के चकनूर स्थित पुराना थाना मस्जिद के सामने सोमवार को हुआ, जहां गंगा नदी के बाढ़ के पानी में पूजन सामग्रियों के विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चले गये। इस हादसे में उस शख्स की भी मौत हो गयी, जिनके बेटे का जन्मदिन पिछली रात को मनाया गया था। मृतकों में दो पटना जिले के निवासी हैं, जो अपने रिश्तेदार के यहां आये थे। इसके साथ ही एक दिन पहले ही खुशियां मना रहा परिवार शोक में डूब गया।

डूबने वालों में दो पटना जिले के निवासी

इस हृदय विदारक हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और हर किसी का रोते-रोते बुरा हाल था। मृतकों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी स्व. त्रिपुरारी प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र असीम कुमार, उनके बहनोई व पटना जिले के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब निवासी सुरेंद्र कुमार गुप्ता के 35 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार तथा भांजा व पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के पटना सिटी निवासी आशीष कुमार के 18 वर्षीय पुत्र सूर्यांश कुमार के रूप में हुई है।

रात को मनाया गया था असीम कुमार के बेटे का जन्मदिन

बताया जाता है कि रविवार को मीरपुर भुआल निवासी असीम कुमार के इकलौते पुत्र आर्विक मंजू का जन्मदिन था और इस दौरान घर पर महामृत्युंजय का जाप हुआ था। आयोजन के संपन्न होने के बाद सोमवार को असीम कुमार पूजन सामग्रियों को विसर्जित करने अपने परिवार के चार लोगों के साथ चकनूर गांव के सामने गंगा नदी के बाढ़ के पानी में गया था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा समाया और डूबने लगा। असीम को डूबता देख किनारे पर खड़े उसके बहनोई अभिषेक कुमार बचाने गए और दोनों डूबने लगे। बाद में दोनों को बचाने भांजा सूर्यांश गया और सभी की डूबने से मौत हो गई।

विज्ञापन

गंगा नदी के घाट पर जुटी भीड़।

समूह में गये चौथे शख्स ने घरवालों को दी हादसे की सूचना

इन सबके साथ गया चौथा शख्स डर गया और उसने इस हादसे की सूचना घर पर दी। सूचना मिलने पर दिघवारा सीओ मिट्ठू प्रसाद, थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा व नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार के अलावे कई वार्ड पार्षद घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को ढूंढने की हरसंभव कोशिश की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि ने त्वरित एसडीआरएफ की टीम को घटना स्थल के लिए भेजा।

एसडीआरएफ की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद शवों को निकाला

इस दौरान एसडीआरएफ के जवानों के साथ-साथ गोताखोरों को बुलाया गया और लगभग चार घंटे बाद तीनों शवों को बाढ़ के पानी से निकाला जा सका।शवों को परिजनों के द्वारा सीएचसी दिघवारा लाया गया जहां डॉक्टरों ने सबों को मृत घोषित किया। घटना के बाद दिघवारा पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।सीओ मिट्ठू प्रसाद ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आपदा के तहत चार चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। घटना के बाद से परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन था।

एक अन्य घाट पर नहाने गया युवक भी नदी में डूबा

दिघवारा क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने की एक अन्य घटना भी सामने आई है। यहां गंगा नदी के आमी घाट पर नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी शिक्षक रविन्द्र कुमार के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। देर शाम तक शव की तलाश जारी थी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply