गांजा लोडेड बोलेरो सहित दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
कई राज्यों तक जुड़े हैं रोहतास के गांजा तस्करों के तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रांची के राडार पर रोहतास के गांजा तस्कर
जिले में नहर किनारे बनी सड़कों के जरिये हो रही ड्रग्स की आवाजाही
रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन की रिपोर्ट
Voice4bihar news. रोहतास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर नहर पुल के पास के एक बोलेरो सहित दो गांजा तस्करों को धर दबोचा है। जब्त बोलेरो से 13 पैकेट में कुल 24 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस कप्तान आशीष भारती द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटका मोर गांव निवासी नागेंद्र पांडे और अभिजीत पांडे को पुलिस ने दबोचते हुए जेल भेज दिया है।
डीएसपी के नेतृत्व में मिली सफलता
गांजा तस्करों को दबोचने के लिए पुलिस ने इनपुट के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए घेराबंदी की जिसमें सासाराम सीओ राकेश कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष देवराज राय को शामिल करते हुए अभियान को सफल अंजाम तक पहुंचाया गया।
विज्ञापन
नहरों के किनारे गांजा तस्कर सक्रिय
पुलिस को बोलेरो सहित दो गांजा तस्करों को दबोचने और गांजा बरामदगी के बाद नहर किनारे गांजा तस्करों की बढ़ी सक्रियता के मामले को बल मिलता दिख रहा है । नहर किनारे की सड़कों पर दौड़ लगाते वाहनों के प्रति पुलिस के कान खड़े हो चुके हैं। नोखा नटवार के बीच अमैठी गांव सहित आसपास के इलाकों में गांजा तस्करी के प्रमाण पहले भी मिले हैं ।

गांजा तस्करों की टोह में खाक छान चुकी है छत्तीसगढ़ पुलिस
रोहतास जिले में गांजा तस्करी से जुड़े अपराधियों के तार देश के कई राज्यों झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश से जुड़े हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस भी गांजा तस्कर की जड़ें खंगालने के दौरान रोहतास में छापेमारी कर चुकी है। यह बात दीगर है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ गांजा तस्कर नहीं लगा था। इसके अलावा डेढ़ माह पहले सासाराम मुफस्सिल पुलिस ने एक ट्रक गांजा बरामदगी के साथ ही आंध्रा प्रदेश के इलाके से गांजा लाकर रोहतास में बिक्री करने का खुलासा किया था।
झारखंड के एनसीबी इंटेलिजेंस की सूची में शामिल है रोहतास के गांजा तस्कर का नाम
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रांची सब जोन के इंटेलिजेंस अधिकारियों की लिस्ट में भी रोहतास जिले के गांजा तस्करों का नाम शामिल है। नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो द्वारा 17 दिसंबर 2020 को झारखंड की गोड्डा पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को 434 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। जिसमें एक का तार रोहतास जिले से बताया जा रहा है।