Header 300×250 Mobile

50 हजार के इनामी चंद्रशेखर सहित दो बदमाश मुठभेड़ में हुए ढेर

भागलपुर में एसटीएफ की कार्रवाई में में मिली कामयाबी

- Sponsored -

334

- sponsored -

- Sponsored -

मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

भागलपुर (voice4bihar news)। भागलपुर जिले में 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी चंद्रशेखर कापड़ी व उसके सहयोगी को एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। इसके साथ ही चार अन्य बदमाशों को भी पकड़ा गया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। जिले की वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने बुधवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

एसएसपी ने बताया कि 50 हजार के अनामी अपराधी चंद्रशेखर कापड़ी, पिता सुरेश कापड़ी, ग्राम रानी दियारा थाना एकचारी एवं उसके सहयोगी मनोहर मंडल, पिता कोसी मंडल, ग्राम रानी दियारा, थाना एकचारी को बुधवार की सुबह एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर कुख्यात के गांव रानी दियारा में ही हुआ।

विज्ञापन

पुलिस मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार।
पुलिस मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार।

चंद्रशेखर कापड़ी पर दर्ज हैं कई संगीन मामले

एसएसपी ने बताया कि चंद्रशेखर कापड़ी के विरुद्ध विभिन्न थानों में आठ कांड एवं मनोहर मंडल के विरुद्ध एक कांड दर्ज है । इस दौरान एसटीएफ ने कुख्यात चंद्रशेखर के चार साथियों को भी गिरफ्तार किया है । साथ ही दो 315 रेगुलर रायफल , एक 12 बोर रेगुलर बंदूक, दो 335 मसकेट रायफल, एक देसी कट्टा, 12 बोर जिंदा कारतूस 46, 315 बोर जिंदा कारतूस 17 घटनास्थल से जप्त किये गए हैं। चंद्रशेखर कापड़ी अपने इलाके का कुख्यात अपराधी था और इस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं । पुलिस ने इसपर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था ।

बताया जा रहा है कि एसटीएफ को सूचना मिली कि कुख्यात चंद्रशेखर अपने सहयोगियों के साथ रानी दियारा में जमा हुआ है । इसके बाद एसटीएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया । एसटीएफ की भनक लगते ही कुख्यात चंद्रशेखर ने फायरिंग शुरू कर दी । जवाबी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने कुख्यात चंद्रशेखर समेत दो अपराधियों को मार गिराया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT