नारकोटिक्स टीम के हत्थे चढ़े दो हेरोइन तस्कर
झारखंड से बक्सर जा रही तीस लाख की हेरोइन जब्त
नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो की चार सदस्यीय टीम ने दोनों को पकड़ा
अभिषेक कुमार सुमन के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट
विज्ञापन
सासाराम (Voice4bihar news)। झारखंड के चतरा इलाके से 390 ग्राम हीरोइन लेकर बस के जरिये बक्सर जा रहे दो हेरोइन तस्करों को नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो की टीम ने दबोच लिया है। दोनों से पूछताछ के बाद मंडल कारा सासाराम भेज दिया है। नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो 4 सदस्यीय टीम का नेतृत्व राकेश कुमार कर रहे थे।
सूत्रों की मानें तो नारकोटिक्स की टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की है, जिसमें बिक्रमगंज थानाध्यक्ष देवराज राय की पुलिस टीम ने सहयोग करते हुए अभियान को सफल बनाया है। नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो टीम के हत्थे चढ़े तस्करों की पहचान चतरा जिला अंतर्गत कुंडा गांव निवासी उदय मिश्रा के पुत्र संजीत कुमार मिश्रा और वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के मनामत गांव निवासी रघु महतो के पुत्र संजय कुमार के रूप में की गई है।
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती ने पूरे मामले की जानकारी दी है। न्यायिक सूत्रों की मानें तो पुलिस की टीम जब्त हीरोइन के नमूने भी अपने साथ मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लेबोरेट्री जांच के लिए ले गयी है। जब्त 390 ग्राम हीरोइन की कीमत 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है।