Header 300×250 Mobile

हवाला के 25.35 लाख रुपये के साथ दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

- Sponsored -

1,302

- sponsored -

- Sponsored -

 

गिरफ्तार दोनों ब्यक्ति पूर्वी चंपारण के रहने वाले

विज्ञापन

जोगबनी/अररिया (voice4bihar desk)। हवाला के 25 लाख 35 हजार रुपये के साथ बारा से नेपाल पुलिस ने दो भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार ब्यक्ति की पहचान  नरकटिया ग्राम पंचायत वार्ड संख्या 7 निवासी 35 वर्षीय चन्द्र शेखर प्रसाद व 38 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई है ।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भारत नेपाल सीमा के कलैया-मटिअर्वा सडकखण्ड अन्तर्गत कलैया उपमहानगरपालिका- 8 बरेवा टोल में चेक जांच के क्रम में इन दोनों ब्यक्ति के पास उक्त रकम की बरामदगी हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस कार्यालय बारा के पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र यादव ने बताया की बीआर 05 के 0798 नम्बर के मोटरसाइकल के डिक्कि में से उक्त रकम की बरामदगी हुई है। बरामद रुपये एक हजार के 1772 नोट 500 के 1526 नोट बरामद हुआ पैसे के स्रोत के बारे में पूछताछ में किसी भी प्रकार के स्पस्ट जानकारी नही दिए जाने के कारण पुलिस को हवाला के रकम होने का आशंका ब्यक्त की है। पैसे के साथ हिरासत में लिए गए दोनो ब्यक्ति पर मामला दर्ज कर अनुसंधान की बात पुलिस ने कही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT