Header 300×250 Mobile

बेलगाम ट्रक ने गश्ती कर रहे पुलिस हवलदार को रौंदा

- Sponsored -

393

- Sponsored -

- sponsored -

  • कटिहार में हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, मौके पर हुई हवलदार की मौत
  • सड़क की दूसरी तरफ खड़ी गश्ती जीप तक पहुंचने से पहले ही हाईवा ने कुचल दिया

जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

कटिहार (voice4bihar desk)। कटिहार जिले के फलका में नेशनल हाईवे पर ऑन ड्यूटी पुलिस हवलदार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। इस घटना में हलवदार सोहन लाल मंडल का सिर कुचल गया और मौके पर ही मौत हो गयी। सोहन लाल फलका थाना में बतौर हवलदार पदस्थापित थे। इनका घर देवघर बताया जा रहा है।

विज्ञापन

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटिहार के स्टेट हाईवे – 77 पर संध्या गश्ती के दौरान गोपाल पट्टी चौक के पास चाय दुकान की तरफ़ से हवलदार रोड क्रॉस कर रहे थे। पुलिस की गश्ती जीप सड़क की दूसरी साइड थी। उसी क्रम में एक दस पहिया वाला हाईवा मीरगंज साइड से तेज रफ्तार में आया और ड्यूटी पर तैनात हवलदार सोहनलाल को रौंदते हुए भाग निकला। इस घटना में हवलदार सोहन लाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गश्ती के दौरान हवलदार की मौत के बाद शोकाकुल सहकर्मी।

पुलिस ने ट्रक की पहचान कर उसे जप्त कर लिया है। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा एम्बुलेंस से थाना लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के कई अधिकारी समेत बिहार पुलिस एसोसिएशन के लोग मौके पर पहुंच गये। उन्होंने घटना को दुखद बताया है और मृतक हवलदार के लिए शोक संवेदना व्यक्त की। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा दिया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT