Header 300×250 Mobile

बकाया बिजली बिल से परेशान किसान फांसी के फंदे पर झूला

पिता की मौत से बेसुध बेटी ने की जान देने की कोशिश

- Sponsored -

252

- sponsored -

- Sponsored -

अभिषेक कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम। गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय से दक्षिण इलाके में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से आहत किसान की बेटी ने भी जान देने की कोशिश की। हालांकि लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृत किसान के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। बेटी को शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।

आत्महत्या करने वाले किसान दिनेश सिंह दरिगांव थाना क्षेत्र के नौगाई निवासी राम सिंहासन सिंह का पुत्र है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण 49,818 रुपये का विद्युत बिल बकाया होने की बात ग्रामीण बता रहे हैं। मृत किसान की छह बेटियां हैं। इनमें दो की शादी हो चुकी है। चार कुंवारी बेटियों में से एक ने पिता की मौत के सदमे के कारण कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

विज्ञापन

किसान की आत्महत्या की वजह बना बिजली बिल

Voice4bihar को मिले कागजात के मुताबिक, दिनेश सिंह का विद्युत उपभोक्ता नंबर 22 3500 4918 5 है। इसमें 28,620 रुपए का विद्युत बिल बकाया था। विलंब के कारण विद्युत बिल के अधिभार के तौर पर 19,850 रुपए को जोड़ते हुए कुल बकाया राशि के तौर पर 48,471 रुपए के साथ-साथ अन्य विभागीय चार्ज जोड़कर 49,818 रुपए का आर्थिक बोझ दिनेश सिंह पर विद्युत बिल के तौर पर था।

बिजली बिल कम करने के लिए दीपक दिनेश सिंह ने अधिकारियों को आवेदन भी दिया था। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित किसान ने आठ दिसंबर, 2020 को बीस हजार रुपये का बिजली बिल भुगतान भी किया है। पीड़ित परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाला बताया जा रहा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT