Header 300×250 Mobile

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर भी मुंगेर जिले से ही उठी

पिछले साल मुंगेर के जमालपुर में ही मिला था राज्य का पहला कोरोना मरीज

- Sponsored -

369

- Sponsored -

- sponsored -

हरियाणा से आए एक मजदूर ने अपने परिवार समेत गांव के सात लोगों को किया संक्रमित

सात नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर चंदनपुरा गांव माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

जमालपुर/मुंगेर (voice4bihar news)। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर भी मुंगेर जिले से ही शुरू हुई है। पिछले साल मार्च महीने में दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच कतर की राजधानी दोहा से मुंगेर आए एक शख्स में कोरोना के लक्षण पाये जाने व बाद में उसकी मौत ने पूरे राज्य में खलबली मचा दी थी। यह बिहार में शायद कोरोना संक्रमण का पहला मामला था।

इसके बाद मुंगेर के जमालपुर में एक-एक कर कई मरीज सामने आए और संक्रमण का यह सिलसिला बढ़ता गया। यह कोरोना को पहली लहर थी, जो अब थमती नजर आ रही थी। इस बीच कोरोना की दूसरी लहर भी आ गयी। यह दुर्योग है कि सामूहिक संक्रमण के रुप में राज्य में पहला मामला भी इसी जमालपुर से आया है।

 गांव का आवागमन किया गया बंद

मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत रामनगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में हरियाणा से आए कोरोना संक्रमित एक मजदूर से लगभग 7 लोग संक्रमित हो गए। इलाके में 7 संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन सहित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । डीएम के निर्देश पर संक्रमित परिवार के मकान तथा आसपास के लगभग 20 मकान को चिन्हित कर इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। कंटेनमेंट जोन के प्रवेश मार्ग पर बास बल्ला लगा कर आने – जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

विज्ञापन

कोरोना की दूसरी लहर में जमालपुर में बना राज्य का पहला माइक्रो कंटेनमेंट जोन

माइक्रो कंटेनमेंट जोन के बाहर 24 घंटे दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वार्ड नंबर 13 के संक्रमित परिवार सहित लगभग 2 दर्जन से अधिक मकानों को चिन्हित कर उस इलाके में प्रवेश मार्ग एवं निकास मार्ग को बांस बल्ला लगाकर पूरी तरह बन्द कर दिया गया ।

कंटेनमेंट जोन में आवागमन पर लगा प्रतिबंध, 24 घंटे निगरानी कर रहे मजिस्ट्रेट

इस संबंध में अंचलाधिकारी शंभू मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार चिकित्सा पदाधिकारी बलराम प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि बताया कि इलाके में प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। जरूरत होने पर उन परिवारों को सभी आवश्यक सामान हम लोग उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करें । उन्होंने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रैंट जल्दी से लोगों को प्रभावित कर लेता है। इससे सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि राहत वाली बात यह कि कोरोना के नए स्टैड से डिप्रेसिव कम हुआ है ।

एक हफ्ते पहले ही होली के अवसर पर गांव आया था मजदूर

बीडीओ व सीओ ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व हरियाणा से एक मजदूर अपने घर वापस होली में आया था । उसने अपने परिवार के सदस्य को संक्रमित किया। फिर गांव के ही अन्य लोग संक्रमित हो गए। उन्होंने कहा कि कुल 7 संक्रमित मरीज मिले है। 14 दिनों के लिए इलाके को कंटेनमेंट जोन में परिवर्तित किया गया है। 14 दिनों बाद पुनः लोगों की जांच की जाएगी। अगर सभी की जांच नेगेटिव पाई जाती है तो केटेनमेंट जोन मुक्त करने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored