Header 300×250 Mobile

भोजपुरी स्टार रवि किशन नजर आएंगे एण्डटीवी के क्राइम शो ‘मौका-ए-वारदात‘ में

9 मार्च 2021 से हर सोमवार से शुक्रवार तक एण्डटीवी पर होगा प्रसारण

- Sponsored -

434

- Sponsored -

- sponsored -

  • सुहैब इलियासी, अनूप सोनी, सुशांत सिंह व शक्ति तंवर की कतार में अब रवि किशन भी
  • ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘सावधान इंडिया’ व ‘कोड रेड’, की तरह ही अपराध की
    रहस्यमयी गुत्थी सुलझाएगा ‘मौका-ए-वारदात‘ क्राइम शो

(Voice4bihar desk )। भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार रवि किशन जल्द ही एण्ड टीवी की आगामी क्राइम सीरीज ‘मौका-ए-वारदात‘ में नजर आयेंगे। क्राइम शो के बहुचर्चित होस्ट रहे सुहैब इलियासी, अनूप सोनी, सुशांत सिंह व शक्ति तंवर की कतार में अब रवि किशन भी शामिल हो जाएंगे। टेलीविजन की दुनिया में मनोरंजन के साथ क्राइम वाले शो भी खूब देखे जाते हैं। दूरदर्शन के जमाने में ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ से शुरु हुआ क्राइम शो का सफर ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘सावधान इंडिया’ व ‘कोड रेड’, से होता आगे ही बढ़ता जा रहा है। एंड टीवी के “मौका-ए-वारदात” में रविकिशन की इंट्री इसी कड़ी में शुमार हो गयी है।

सोनी टीवी व लाइफ ओके जैसे चैनलों से अलहदा एंड टीवी अब तक सिर्फ मनोरंजन प्रधान धारावाहिक ही दिखाता था। “मौका-ए-वारदात” नामक इस वीकडेज के साथ एंड टीवी ने जबरदस्त इंट्री मारी है। रविराज क्रिएशन, हेमंत प्रभु स्टूडियोज, ए एंड आई प्रोडक्शन और स्पेसवाकर फिल्म्स द्वारा निर्मित, मौका-ए-वारदात का प्रसारण वीकडेज में किया जायेगा। इसमें रहस्यमयी अपराधों के मामलों की ऐसी कहानियां दिखाई जायेंगी, जिससे दर्शकों का दिमाग भी चकरा जाएगा। निश्चित रूप से ये लोगों को इस बात पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर देगा कि ‘वास्तविकता कल्पना से अलग होती है।’

काफी समय से टेलीविजन से दूर रहने के बाद, रवि किशन एक बार फिर वापसी करने को लेकर उत्साहित हैं। इस शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं इसमें आपको कई अलग-अलग आपराधिक मामलों की झलकियां देते हुए नजर आऊंगा। ये सभी मामले वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित हैं। इन्हें सबकी सोच से परे, अकल्पनीय अपराधों के जरिये दिखाया जायेगा।

विज्ञापन

इसे भी पढ़ें : एण्ड टीवी भी चला सोनी टीवी की राह पर, मनोरंजन के साथ अब क्राइम सिरीज भी

रविकिशन ने कहा कि इसकी अलग-अलग कहानियों में इसके रहस्य, दृष्टिकोण और कार्यप्रणाली को दर्शाया जाएगा। क्राइम सीरीज ने मुझे हमेशा अपनी तरफ आकर्षित किया है क्योंकि मुझे वो दिलचस्प लगते हैं और उनसे कुछ जानकारी भी मिलती है। इससे मुझे आसपास हो रहे अपराधों के बारे में पता चलता है और यह जानने में मदद मिलती है कि हम किस तरह और भी सजग, जागरूक एवं सतर्क रह सकते हैं। इस जोनर के कई और शोज भी हैं, लेकिन मौका-ए-वारदात मेरे लिए सबसे अलग है।

पूरे कान्सेप्ट को डिटेल्स में समझने के बाद, मुझे पता चला कि इस शो में विश्वास से परे एक अलग और अविश्वसनीय अपराध की कहानियों की एक अलग तरह की अवधारणा थी जो दर्शकों को यह जानने के लिए मजबूर करेगी, ये हुआ तो कैसे हुआ? क्राइम शो देखते समय लोगों का सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट होता है कि ये कैसे हुआ, किसने किया और अब आगे क्या होगा, लेकिन यह शो लोगों को ‘यह किसने किया के बजाय, यह कैसे हुआ‘ पूछने के लिये प्रेरित करेगा।

मुझे इस सीरीज पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि हमने इसे बहुत मेहनत से तैयार किया है। मैं निश्चित रूप से चाहता हूं दर्शक हमें इसी तरह अपना प्यार और सपोर्ट देते रहें।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT