Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

बेलघाट दोहरा हत्याकांड : प्रियांशु ने की प्यार करने की खता तो बाप-बेटे को मिली मौत की सजा

जिससे प्यार करता था वह दूसरी जाति की थी लड़की, शादी से मना करने पर हत्या करने की आशंका

0 34

- Sponsored -

- sponsored -

मां बोली : दस रोज पहले लड़की की ओर से दी गई थी हत्या की धमकी

गुरुवार की शाम घर से निकले पिता-पुत्र की गोली मार की गयी थी हत्या

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट के पास शुक्रवार की सुबह मिला था शव

आरा (Voice4bihar News)। भोजपुर में प्रियांशु महतो ने प्यार करने की खता की तो उसके साथ पिता को भी मौत की सजा दे दी गयी। किसी बहाने से बुलाकर दोनों बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी मिठाई दुकानदार प्रमोद महतो और उनके बेटे प्रियांशु की हत्या की कहानी कुछ यही है। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता प्रमोद महतो व बेटे की हत्या का राजफाश हो गया है।

राजनीति नहीं प्रेम-प्रसंग के कारण हुई बाप-बेटे की हत्या

पुलिस की तफ्तीश और मिठाई दुकानदार की पत्नी के बयान से इस बात की पुष्टि हो रही है। हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस का कहना है कि प्रियांशु के प्रेम प्रसंग के कारण ही घटना को अंजाम दिया गया है। एसपी ने घटना के दिन ही इस आशंका का जिक्र किया था। प्रियांशु के मोबाइल की जांच के दौरान भी प्रेम-संबंध की बात सामने आ रही है।

प्रीति नाम की लड़की से प्यार करता था प्रियांशु, शादी से मना किया

मीडिया को दिए बयान में प्रमोद महतो की पत्नी का कहना था कि प्रीति नाम की एक लड़की उनके बेटे प्रियांशु से प्यार करती थी। दोनों शादी करना चाहते थी। लेकिन लड़की की जाति दूसरी थी। ऐसे में लोक लाज के कारण उन्होंने अपने बेटे को शादी करने से मना कर दिया था। उससे उस लड़की द्वारा करीब दस रोज पूर्व धमकी दी गई थी। उसका कहना था कि वह हर हाल में प्रियांशु के साथ शादी करेगी।

प्रेमिका ने ही साजिश कर पिता-पुत्र को बुलाया था

मिठाई दुकानदार की पत्नी का कहना है कि उसी लड़की द्वारा साजिश कर दोनों पिता-पुत्र को बुलाया गया और हत्या करा दी गयी। बता दें कि गुरुवार की शाम फोन आने के बाद प्रमोद कुमार और उनके पुत्र प्रियांशु कुमार घर से निकले थे। शुक्रवार की सुबह दोनों का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट के पास से बरामद किया गया। दोनों की गोली मार कर हत्या की गई थी। मिठाई दुकानदार प्रमोद कुमार का गला भी रेता गया था।

प्रीति का फोन आने के बाद गुस्से में घर से निकले थे प्रमोद व प्रियांशु

विज्ञापन

इधर, बेलघाट दोहरे हत्याकांड को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। मिठाई दुकानदार प्रमोद कुमार के बड़े पुत्र हिमांशु कुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि प्राथमिकी में प्रोति नाम की एक लड़की के नाम का उल्लेख किया गया है। कहा गया है कि प्रीति नाम की लड़की का कॉल आने के बाद दोनों गुस्से में घर से निकले थे।

प्रियांशु ने शाम को घर में किया फोन, कहा-पिता के साथ जा रहा बाजार

प्राथमिकी में हिमांशु कुमार की ओर से कहा गया है कि गुरुवार की शाम वह अपनी मां और जयनगर गांव की एक लड़की के साथ खरीदारी करने आरा गया था। उसके पिता प्रमोद कुमार, छोटा भाई प्रियांशु और जयनगर की एक लड़की घर पर थे। शाम करीब साढ़े छह बजे छोटे भाई ने फोन कर बताया कि वह पिता के साथ एक काम से बाजार जा रहा है।

मां व बड़े भाई बाजार से लौटे तो घर से निकल चुके थे पिता-पुत्र

इधर, शाम करीब सात बजे हिमांशु जब मां के साथ लौटा, तो घर पर मौजूद लड़की ने बताया कि वह प्रियांशु भैया के मोबाइल पर गेम खेल रही थी। तब प्रीति नाम की एक लड़की की कॉल आया था। प्रियांशु भैया उससे बात करने के बाद गुस्से में अपने पिता के साथ बाइक से घर से निकल गये थे। करीब आठ बजे उसने अपने छोटे भाई के मोबाइल पर कॉल की, तो पिता ने कहा कि वे लोग कुछ काम से बड़कागांव बामपाली गांव जा रहे है। एक-दो घंटे में लौट जायेंगे।

संबंधित खबर : भोजपुर में छेका के लिए सामान लाने बाजार गए बाप-बेटे की गोली मार कर हत्या

रात नौ बजे तक नहीं लौटे तो घरवालों ने शुरू की खोजबीन

रात साढ़े नौ बजे तक दोनों नहीं लौटे, तो उनके मोबाइल पर कॉल की गयी। लगातार कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद खोजबीन शुरू की गयी। पूरी रात खोजबीन करने के बाद भी दोनों का पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे थाने में आवेदन देने के बाद फिर से खोजबीन शुरू की गयी। साथ ही उनके मोबाइल पर कॉल की जा रही थी।

काफी देर बाद किसी ने कॉल रिसीव किया और खुशहालपुर बुलाया

लगातार कॉल इग्नोर करने के बाद आखिरकार एक व्यक्ति ने कॉल रिसीव किया और खुशहालपुर बुलाया गया। खुशहालपुर जाने के क्रम में पता चला कि बेलघाट गांव के पास प्रियांशु व प्रमोद महतो का शव पड़ा है। उस आधार पर वे लोग बेलघाट पहुंचे, तो घाट पहुंचे, तो देखा कि उसके पिता और भाई की गोली मार हत्या की गयी। बगल में इनकी बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया।

प्रीति नाम की लड़की को सरगर्मी से तलाश रही पुलिस

हिमांशु कुमार की ओर से अज्ञात लोगों पर साजिश के तहत बुलाने के बाद दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन और घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। इधर, पुलिस प्रीति नाम की लड़की की भी तलाश में जुटी है। उसके लिए तकनीकी जांच की मदद ली जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply